Advertisement
रांची व जमशेदपुर में स्थापित किया जाये एक्सपोर्ट जोन
विचार. कौंसिल अॉफ ट्रेड डेवलपमेंट एंड प्रमोशन की दूसरी बैठक में शामिल हुए नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, कहा रांची : नयी दिल्ली में कौंसिल अॉफ ट्रेड डेवपलमेंट एंड प्रमोशन की दूसरी बैठक गुरुवार को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई. झारखंड की ओर से नगर विकास मंत्री सीपी सिंह […]
विचार. कौंसिल अॉफ ट्रेड डेवलपमेंट एंड प्रमोशन की दूसरी बैठक में शामिल हुए नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, कहा
रांची : नयी दिल्ली में कौंसिल अॉफ ट्रेड डेवपलमेंट एंड प्रमोशन की दूसरी बैठक गुरुवार को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई. झारखंड की ओर से नगर विकास मंत्री सीपी सिंह बैठक में शामिल हुए. अन्य राज्यों के भी उद्योग मंत्री व प्रतिनिधियों ने इस बैठक में हिस्सा लिया.
झारखंड की तरफ से अपनी बात रखते हुए मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि झारखंड द्वारा किये जा रहे निर्यात से संबंधित डाटा सरकार को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. इस कारण उससे संबंधित जानकारी का अभाव हो जाता है. सरकार को नीति निर्णय में कठिनाई हो जाती है. उन्होंने रांची व जमशेदपुर में एक्सपोर्ट प्रमोशन जोन स्थापित करने की मांग की. साथ ही रांची व धनबाद में इनलैंड ड्राइ पोर्ट स्थापित करने की मांग की है. उन्होंंने कहा कि जमशेदपुर में कंटेनर कॉरपोरेशन अॉफ इंडिया लिमिटेड द्वारा इनलैंड ड्राइ पोर्ट स्थापित है.
परंतु कंटेनर कॉरपोरेशन द्वारा इसका संचालन नहीं किया जा रहा है. ट्रक द्वारा ढुलाई की जाती, जिस कारण विलंब भी हो जाता है और ढुलाई की लागत भी अधिक हो जाती है.
उन्होंने इसे संचालित करने का आग्रह किया. मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कई कार्य कर रही है. सरकार ने निर्यात नीति 2016 बनायी है. इसमें पोर्ट तक समान ले जाने पर ट्रांसपोर्ट सब्सिडी दी जाती है. एक्सपोर्ट एक्जीविशन में भाग लेने वाले उद्यमियों को भी सब्सिडी दी जाती है. उन्होंने कहा कि झारखंड में कृषि उत्पादों के निर्यात की अपार संभावना है. पर राज्य में फेडरेशन अॉप इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन(फियो) की सक्रियता में कमी है, जिसके चलते निर्यात को ज्यादा बढ़ावा नहीं मिल पा रहा है. झारखंड से ब्राउन राइस, लाह, तसर, माइका व अन्य खनिजों का निर्यात होता है. लघु वनोत्पाद जैसे इमली आदि का भी निर्यात किया जा सकता है.
मंत्री को जीआइएस का दिया आमंत्रण
मंत्री सीपी सिंह ने केंद्रीय मंत्री निर्माल सीतारमण को झारखंड में 16-17 फरवरी को आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर समिट (जीआइएस) के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास की ओर से आमंत्रण भी दिया. मंत्री ने जीअाइएस में भाग लेने की सहमति दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement