धुर्वा में आवंटित इस जमीन पर सीपीडब्ल्यूडी का कार्यालय बनना है. इसके लिए सीपीडब्ल्ूयडी को 3.22 एकड़ जमीन उपलब्ध करायी गयी है. इसकी कीमत करीब 5.21 करोड़ रुपये तय की गयी थी.
Advertisement
धुर्वा में आवंटित जमीन पर काम जल्द शुरू करेगा सीपीडब्ल्यूडी
रांची: धुर्वा में आवंटित जमीन पर अब सीपीडब्ल्यूडी काम करेगा. इस जमीन पर धान लगा हुआ था, जिसके कटने का इंतजार किया जा रहा था. चूंकि अब धान कट गया है, इसलिए कार्य योजना तैयार कर काम शुरू किया जायेगा. धुर्वा में आवंटित इस जमीन पर सीपीडब्ल्यूडी का कार्यालय बनना है. इसके लिए सीपीडब्ल्ूयडी को […]
रांची: धुर्वा में आवंटित जमीन पर अब सीपीडब्ल्यूडी काम करेगा. इस जमीन पर धान लगा हुआ था, जिसके कटने का इंतजार किया जा रहा था. चूंकि अब धान कट गया है, इसलिए कार्य योजना तैयार कर काम शुरू किया जायेगा.
धुर्वा में आवंटित इस जमीन पर सीपीडब्ल्यूडी का कार्यालय बनना है. इसके लिए सीपीडब्ल्ूयडी को 3.22 एकड़ जमीन उपलब्ध करायी गयी है. इसकी कीमत करीब 5.21 करोड़ रुपये तय की गयी थी.
पैसे जमा न कराने की वजह से हुडको सरेंडर करेगा जमीन : हुडको के लिए यहां 73 डिसमिल जमीन चिह्नित की गयी थी, जिसके लिए करीब 1.18 करोड़ रुपये जमा करने थे. लेकिन, हुडको ने राशि की कमी के कारण जमीन का पैसा जमा करने में असमर्थता जतायी है. ऐसे में यह निर्णय हुआ है कि हुडको वाली जमीन सरेंडर कर दी जाये.
सीबीअाइ ने कार्यालय के अलावा अावास बनाने के लिए भी मांगी जमीन : सीबीआइ की अोर से और तीन एकड़ जमीन की मांग की गयी है. पहले सीबीआइ को दो एकड़ जमीन आवंटित की गयी थी, लेकिन सीबीआइ की अोर से कार्यालय सह आवास बनाने के लिए और जमीन की आवश्यकता जतायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement