28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं को बनाया जायेगा नौकरी के लायक : सीएमडी

रांची : सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि इस साल ‘पड़ोसी को खुश रहने दो, स्वयं खुश रहो’ अभियान की शुरुआत की जायेगी. साथ ही सीसीएल में रोजगार केंद्र खोला जायेगा. यहां झारखंड के युवाओं को रोजगार का प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्हें नौकरी करने लायक बनाया जायेगा. इसका पूरा खर्च सीसीएल वहन करेगा. अभी […]

रांची : सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि इस साल ‘पड़ोसी को खुश रहने दो, स्वयं खुश रहो’ अभियान की शुरुआत की जायेगी. साथ ही सीसीएल में रोजगार केंद्र खोला जायेगा. यहां झारखंड के युवाओं को रोजगार का प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्हें नौकरी करने लायक बनाया जायेगा. इसका पूरा खर्च सीसीएल वहन करेगा. अभी सीसीएल के रजरप्पा एरिया में केंद्र संचालित हो रहा है. यहां से 16 युवकों का चयन आर्मी में हो चुका है. श्री सिंह सोमवार को मुख्यालय स्थित विचार मंच में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे.

सीएमडी ने कहा कि नये साल में सीसीएल ने धमाकेदार शुरुआत की है. एक जनवरी तक सीसीएल का उत्पादन पिछले साल की तुलना में करीब 21 फीसदी अधिक है. डिस्पैच में 37 फीसदी की वृद्धि हुई है. इस साल तीन प्राथमिकता रखी गयी है. इसमें खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ), कैशलेस और उत्पादन लक्ष्य हासिल करना है. राज्य सरकार ओडीएफ के मामले में जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे हर हाल में पूरा किया जायेगा. सीसीएल और बीसीसीएल में जल्द ही कैशलेस स्कीम शुरू की जायेगी. कंपनी चालू वित्तीय वर्ष में 67 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य हर हाल में पूरा करेगी. अगले वित्तीय वर्ष (2017-18) में 80 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है. पिछले दो साल से कंपनी की उत्पादन दर में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. इससे उम्मीद है कि तय लक्ष्य पूरा कर लेंगे.

लाल स्कीम की सीट बढ़ेगी : सीएमडी ने कहा कि सीसीएल से लाल स्कीम की सीटें बढ़ेंगी. अभी 22 छात्रों को इस स्कीम का लाभ मिल रहा है. अगले सत्र से करीब 400 सीटों पर नामांकन होगा. कई केंद्र भी खोले जायेंगे. बीसीसीएल में चार सेंटर खोले जायेंगे. हर सेंटर में 50 बच्चे होंगे. सीसीएल में तीन और सेंटर खोले जायेंगे. मुख्यालय में चल रहे सेंटर की क्षमता 22 से बढ़ा कर 60 की जायेगी. इसके लिए छह लाख से कम कमाई वालों के पुत्र-पुत्री ही आवेदन कर सकेंगे. 22 से अधिक सीटों पर एडमिशन वाले बच्चों को रहने और खाने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी. मुख्यालय के अतिरिक्त अन्य केंद्रों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की भी पढ़ाई होगी. कंपनी को उम्मीद है कि इसमें करीब एक लाख आवेदक शामिल होंगे.

राजमहल घटना के बाद कंपनी सतर्क

सीएमडी श्री सिंह ने कहा कि सुरक्षा कंपनी की पहली प्राथमिकता है. इसके लिए मुख्यालय से तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. टीम को हरेक खदान की रिपोर्ट देने को कहा गया है. अधिकारियों को हरेक माइंस में दो बार पिट सेफ्टी कमेटी की मीटिंग करने का निर्देश दिया गया है. एक मीटिंग में एरिया जीएम को रहना अनिवार्य किया गया है. कंपनी ने आउटसोर्सिंग वाली कंपनियों को भी गंभीरता से काम करने का निर्देश दिया है. उनको अपनी जिम्मेदारी हर हाल में पूरा करने को कहा गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में निदेशक कार्मिक आरएस महापात्र, निदेशक वित्त डीके घोष, निदेशक तकनीकी सुबीर चंद्र व एके मिश्र सीवीओ अरबिंद प्रसाद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें