उन्हें तीन जनवरी को खातों का ब्योरा सौंपने को कहा गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के निर्देश पर पार्टी के सभी विधायकों से खातों का ब्योरा मांगा गया था. इन्हें जानकारी देने के लिए 30 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गयी थी. सूत्रों के अनुसार, भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में विधायकों द्वारा दी गयी जानकारी का खुलासा किया जा सकता है. राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक छह व सात जनवरी को दिल्ली में बुलायी गयी है. इस बैठक में हिस्सा लेने को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास छह जनवरी को दिल्ली जायेंगे.
BREAKING NEWS
सीएम आज दिल्ली जायेंगे
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास तीन जनवरी को रात आठ बजे दिल्ली जायेंगे. श्री दास प्री बजट पर चार जनवरी को वित्त मंत्री की ओर से बुलायी गयी बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बुलाया गया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय नेतृत्व को भाजपा विधायकों के […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास तीन जनवरी को रात आठ बजे दिल्ली जायेंगे. श्री दास प्री बजट पर चार जनवरी को वित्त मंत्री की ओर से बुलायी गयी बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बुलाया गया है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय नेतृत्व को भाजपा विधायकों के खातों का ब्योरा भी सौंपेंगे. भाजपा के अधिकतर विधायकों ने अपने खातों का ब्योरा मुख्यमंत्री को सौंप दिया है. हालांकि कुछ विधायकों ने अभी तक अपने खातों का ब्योरा नहीं सौंपा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement