Advertisement
हज-2017 के लिए आज से भरा जायेगा ऑनलाइन आवेदन
रांची : हजयात्रा 2017 के लिए सोमवार से अॉनलाइन आवेदन पत्र भरा जायेगा. अंतिम तिथि 24 जनवरी है. हज यात्री हज समिति की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.आवेदन करने के बाद इसकी कॉपी, एक रंगीन तसवीर, पासपोर्ट की छाया प्रति स्वअभिप्रमाणित, बैंक के पासबुक या चेक का छाया प्रति तथा एसबीआइ अथवा यूनियन […]
रांची : हजयात्रा 2017 के लिए सोमवार से अॉनलाइन आवेदन पत्र भरा जायेगा. अंतिम तिथि 24 जनवरी है. हज यात्री हज समिति की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.आवेदन करने के बाद इसकी कॉपी, एक रंगीन तसवीर, पासपोर्ट की छाया प्रति स्वअभिप्रमाणित, बैंक के पासबुक या चेक का छाया प्रति तथा एसबीआइ अथवा यूनियन बैंक अॉफ इंडिया के पेइंग स्लिप की कॉपी लेकर हज समिति रांची के आड्रे हाउस परिसर स्थित कार्यालय में जमा करनी होगी. पेइंग स्लिप की छाया प्रति वेबसाइट अथवा हज कमेटी के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है.
इसे केंद्रीय हज कमेटी के नाम से भर कर दोनों प्रति को बैंक में जमा करना है. वहां से उन्हें एक प्रति दे दी जायेगी. राज्य हज कमेटी के कार्यालय में सभी कागजात की जांच पड़ताल के बाद इसे आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर केंद्रीय हज कमेटी मुंबई को भेज दिया जायेगा. जहां से स्वीकृत होने के बाद हवाला नंबर जारी कर दिया जायेगा. इस बार मोबाइल एप के माध्यम से भी यह आवेदन पत्र भरा जा सकेगा.
हज कमेटी व समन्वयकों की बैठक कल : हज कमेटी के सदस्यों व समन्वयकों की बैठक तीन जनवरी को आड्रे हाउस स्थित कार्यालय परिसर में दिन के 11.30 बजे से होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement