Advertisement
कनीय अभियंता नवीन चंद्र होंगे बरखास्त
सड़क निर्माण में लगी एजेंसी को ज्यादा भुगतान का आरोप रांची़ : कनीय अभियंता नवीन चंद्र प्रसाद को सेवा से बरखास्त करने का फैसला किया गया है. फिलहाल श्री प्रसाद पथ प्रमंडल चाईबासा में पदस्थापित हैं. जब वह गढ़वा एनआरइपी में थे, तो उन पर टंडवा में देवीधाम से दो मुहान तक सड़क निर्माण में […]
सड़क निर्माण में लगी एजेंसी को ज्यादा भुगतान का आरोप
रांची़ : कनीय अभियंता नवीन चंद्र प्रसाद को सेवा से बरखास्त करने का फैसला किया गया है. फिलहाल श्री प्रसाद पथ प्रमंडल चाईबासा में पदस्थापित हैं. जब वह गढ़वा एनआरइपी में थे, तो उन पर टंडवा में देवीधाम से दो मुहान तक सड़क निर्माण में एजेंसी को अधिक राशि का भुगतान करने का आरोप लगा था. योजना 2006-07 की थी. पीसीसी पथ निर्माण में 5.18 लाख रुपये का भुगतान किया गया था, जबकि मापी के मुताबिक 3.97 लाख का ही काम हुआ था. इतना ही नहीं एक अन्य योजना हरदाग कला में पीच रोड के लिए भी अधिक राशि भुगतान करने का आरोप है. इस योजना के लिए मापी में 4,01,527 रुपये का काम दर्ज किया गया था.
भुगतान 3.05 लाख रुपये का किया गया है, जबकि विशेषज्ञों ने कार्य का मूल्यांकन किया, तो पाया कि 2,77,503 रुपये का ही काम हुआ है. यानी इस योजना में भी काम की तुलना में ज्यादा भुगतान किया है. इन आरोपों को लेकर उन पर विभागीय कार्यवाही चलायी गयी. विभाग का कहना है कि विभागीय कार्यवाही में उन्होंने अपना पक्ष नहीं रखा. अनुपस्थित रहे. ऐसे में उन्हें बरखास्त करने का निर्णय लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement