28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इ-रिक्शा व स्कूल बसों से जाम होता है मेन रोड : मंच

रांची :झारखंड व्यापार विकास मंच (जेबीडीएफ) ने गुरुवार को जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) नागेंद्र पासवान के साथ बैठक कर मेन रोड में यातायात व्यवस्था पर चर्चा की़ मंच के सदस्यों ने कई अहम मुद्दों पर डीटीओ का ध्यान आकृष्ट कराया़ बताया गया कि मेन रोड में इ-रिक्शा व स्कूल बसों के प्रवेश होने से अधिक […]

रांची :झारखंड व्यापार विकास मंच (जेबीडीएफ) ने गुरुवार को जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) नागेंद्र पासवान के साथ बैठक कर मेन रोड में यातायात व्यवस्था पर चर्चा की़ मंच के सदस्यों ने कई अहम मुद्दों पर डीटीओ का ध्यान आकृष्ट कराया़ बताया गया कि मेन रोड में इ-रिक्शा व स्कूल बसों के प्रवेश होने से अधिक जाम लगता है़ इस समस्या के समाधान पर विचार-विमर्श किया गया.

मंच के सदस्यों ने डीटीओ के समक्ष जो सुझाव रखे़ उनमें प्रमुख रूप से मेन रोड में सीमित संख्या में प्रति मिनट एक इ-रिक्शा का परिचालन, इ-रिक्शा में चालक का संपूर्ण फोटो, विवरण, अलग-अलग मार्गों के लिए इ-रिक्शा की कलर कोडिंग निर्धारित करने, स्टॉपेज व स्टैंड के अलावा गैर पंजीकृत इ-रिक्शा को पकड़ के लिए अभियान चलाना प्रमुख है़.

डीटीओ नागेंद्र पासवान ने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए स्कूलों में छुट्टी के समय में विविधता रखने की बात प्रस्तावित की गयी है तथा इस संबंध में उनकी स्कूल प्रशासन से पहले दौर की बातचीत हो चुकी है़ बैठक में झारखंड व्यापार विकास मंच के अध्यक्ष प्रदीप जैन, उपाध्यक्ष किशोर मंत्री, महासचिव राहुल साबू, कोषाध्यक्ष आदत्यि मल्होत्रा, शांतनु अग्रवाल, अंकुर गाड़ोदिया, रिज़वान अफजल, गौतम गुप्ता, रोहित दत्त, उज्ज्वल पॉल, अरुण कुमार बुधिया, भाई गोकुल, अमरजीत गिरधर, मोहम्मद गयासुद्दीन, प्रकाश हेतमसरिया, राजेश खेमका, अनिल अग्रवाल, रतन अग्रवाल, गौतम शाही, राकेश मुरारका, प्रेस संयोजक सुरेश चंद्र अग्रवाल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें