इसके बाद ड्राइंग कंपिटिशन, काइट फ्लाइंग, फैमिली फोटो शूट, परिवार का परिचय, म्यूजिकल तंबोला आदि कार्यक्रम होंगे. 31 दिसंबर को कार्निवाल, मोदीज गोट टैलेंट, ऑडियो-वीडियो, जुनून कार्यक्रम के साथ नये साल का स्वागत किया जायेगा. वहीं एक जनवरी बॉक्स क्रिकेट एवं स्क्रिप्ट गेम, प्रोप गेम, एकदूजे के लिए तथा अंताक्षरी का आयोजन किया जायेगा. मौके पर ललित केडिया, आशीष मोदी, साकेत भरतिया, दीपक मोदी, ममता मोदी आदि उपस्थित थीं.
BREAKING NEWS
एक साथ जुटेगी मोदी परिवार की सात पीढ़ी
रांची :सेठ भीमराज मोदी के रांची आगमन के 150 साल पूरे होने पर मोदी परिवार ने तीन दिवसीय मोदी स्मृति पर्व मनाने का निर्णय लिया है. यह कार्यक्रम 30 दिसंबर से एक जनवरी तक होटल बीएनआर चाणक्या के वाटिका में होगा. यह पहला मौका होगा, जब एक साथ मोदी परिवार की सात पीढ़ी जुटेगी. उक्त […]
रांची :सेठ भीमराज मोदी के रांची आगमन के 150 साल पूरे होने पर मोदी परिवार ने तीन दिवसीय मोदी स्मृति पर्व मनाने का निर्णय लिया है. यह कार्यक्रम 30 दिसंबर से एक जनवरी तक होटल बीएनआर चाणक्या के वाटिका में होगा.
यह पहला मौका होगा, जब एक साथ मोदी परिवार की सात पीढ़ी जुटेगी. उक्त बातें गुरुवार को होटल बीएनआर चाणक्या में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रदीप मोदी ने कही. उन्होंने कहा कि तीन दिनों के दौरान कई कार्यक्रम होंगे. इसमें देश-विदेश से मोदी परिवार के 200-250 लोग जुटेंगे. 30 दिसंबर सुबह 11 बजे कार्यक्रम की शुरुआत कुलदेवी की पूजा से होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement