Advertisement
जनवरी से तीन माह तक सर्जरी ओटी में किया जायेगा न्यूरो का आॅपरेशन
रांची : रिम्स में न्यूरो का ऑपरेशन सर्जरी विभाग के अाेटी में होगा. जनवरी से न्यूरो सर्जरी के ओटी को सर्जरी विभाग में शिफ्ट कर दिया जायेगा. न्यूरो ओटी को मॉड्यूलर ओटी में तब्दील करने के लिए ऐसा किया जा रहा है. चूंकि माॅड्यूलर ओटी तैयार होने में करीब तीन माह का समय लगने की […]
रांची : रिम्स में न्यूरो का ऑपरेशन सर्जरी विभाग के अाेटी में होगा. जनवरी से न्यूरो सर्जरी के ओटी को सर्जरी विभाग में शिफ्ट कर दिया जायेगा. न्यूरो ओटी को मॉड्यूलर ओटी में तब्दील करने के लिए ऐसा किया जा रहा है.
चूंकि माॅड्यूलर ओटी तैयार होने में करीब तीन माह का समय लगने की उम्मीद है, इसलिए इस दौरान न्यूरो के मरीजों का ऑपरेशन दूसरे तल्ले पर स्थित सामान्य सर्जरी की ओटी में होगा. यह ओटी शिशु सर्जरी विभाग का था, जो विभाग वर्तमान में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में चला गया है. हालांकि, शुरू में यह आेटी न्यूरो का ही था, जिसे शिशु सर्जरी को दिया गया था.
माड्यूर आेटी तैयार करने के लिए मांगे तीन माह: न्यूरो के मॉड्यूलर ओटी को तैयार करने में करीब डेढ़ कराेड़ का खर्च आयेगा. माॅड्यूलर ओटी के निर्माण का जिम्मा जर्मनी की दो कंपनियों मार्टिन और कॉल स्टोर को दिया गया है. कंपनी ने ओटी खाली करने के बाद तीन माह का समय मांगा है. इस तीन माह में कंपनी ओटी तैयार कर रिम्स को हैंडओवर कर देगा.
माॅड्यूलर ओटी में क्या होगा खास : माॅड्यूलर ओटी संक्रमण रहित होता है. बाहर से भी इसमें संक्रमण के प्रवेश की संभावना नहीं के बराबर होती है. फ्लोर से लेकर छत सभी को इस तरह तैयार किया जाता है कि बैक्टिरिया अंदर प्रवेश नहीं कर पाये. ऑपरेशन टेबल, उपकरण एवं अोटी के अंदर की साज-सज्जा में अत्याधुनिक समानों का उपयोग किया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement