विद्यालय में बेंच-डेस्क की व्यवस्था की जायेगी. विद्यालय को एक-एक करोड़ रुपये दिये जायेंगे. राशि की व्यवस्था बजट में की जायेगी. विद्यालय अपग्रेड होने के साथ ही शिक्षकों के पद सृजन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. एक विद्यालय में 11 विषय के शिक्षकों के पद सृजित किये जायेंगे. झारखंड में अब तक 230 प्लस-टू उच्च विद्यालय थे. अब इसकी संख्या बढ़ कर 510 हो गयी है. राज्य में दस वर्ष बाद हाइस्कूल प्लस-टू विद्यालय में अपग्रेड किया गया है. इससे पूर्व वर्ष 2006-07 में 171 हाइस्कूल प्लस-टू विद्यालय में अपग्रेड किया गया था. प्लस-टू हाइस्कूल में इंटर की पढ़ाई शुरू होने के बाद चरणबद्ध तरीके से अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद की जायेगी.
Advertisement
280 प्लस-टू हाइस्कूल में अगले सत्र से होगी पढ़ाई
रांची: राज्य के 280 प्लस-टू हाइस्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2017-18 से इंटर की पढ़ाई शुरू होगी. विद्यालय में तीनों संकाय की पढ़ाई होगी. उक्त हाइस्कूलों को प्लस-टू उच्च विद्यालय में अपग्रेड किया गया है. सरकार ने राज्य में कुल 483 नये प्लस-टू उच्च विद्यालय खोलने का निर्णय लिया है. इसके तहत प्रथम चरण में 280 […]
रांची: राज्य के 280 प्लस-टू हाइस्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2017-18 से इंटर की पढ़ाई शुरू होगी. विद्यालय में तीनों संकाय की पढ़ाई होगी. उक्त हाइस्कूलों को प्लस-टू उच्च विद्यालय में अपग्रेड किया गया है. सरकार ने राज्य में कुल 483 नये प्लस-टू उच्च विद्यालय खोलने का निर्णय लिया है. इसके तहत प्रथम चरण में 280 हाइस्कूल को प्लस-टू स्कूल में अपग्रेड किया गया है.
स्कूल को अपग्रेड करने में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के विधायक की राय ली गयी थी. विद्यालय अपग्रेड करने के लिए जिला में उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गयी थी. कैबिनेट की स्वीकृति के बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने विद्यालय अपग्रेड किये जाने का संकल्प भी जारी कर दिया है. इसके लिए अपग्रेड किये गये उच्च विद्यालय में अलग से चार कमराें का निर्माण कराया गया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement