21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मेलन में शामिल होंगे सीएम

रांची : सात से नौ जनवरी 2017 तक बेंगलुरु में होनेवाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री रघुवर दास भी हिस्सा लेंगे. वह प्रवासी भारतीयों को झारखंड में होनेवाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए आमंत्रित भी करेंगे. सम्मेलन के दौरान झारखंड भी स्टॉल लगायेगा. इस स्टॉल में झारखंड में निवेश की संभावना और मोमेंटम झारखंड के […]

रांची : सात से नौ जनवरी 2017 तक बेंगलुरु में होनेवाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री रघुवर दास भी हिस्सा लेंगे. वह प्रवासी भारतीयों को झारखंड में होनेवाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए आमंत्रित भी करेंगे.

सम्मेलन के दौरान झारखंड भी स्टॉल लगायेगा. इस स्टॉल में झारखंड में निवेश की संभावना और मोमेंटम झारखंड के बाबत जानकारी दी जायेगी. सीएम के साथ मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, विकास आयुक्त अमित खरे, सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार, उद्योग सचिव सुनील बर्णवाल समेत कई अधिकारी भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसका उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.
वाइब्रेंट गुजरात में भी हो सकते हैं शामिल
10 से 13 जनवरी तक गुजरात में अायोजित वाइब्रेंट गुजरात में भी मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं. इससे संबंधित प्रस्ताव मुख्यमंत्री की मंजूरी के लिए भेजा गया है. बताया गया कि वाइब्रेंट गुजरात में देश-विदेश के बड़े निवेशक शामिल होते हैं. मुख्यमंत्री इन्हें झारखंड में आने का न्योता देंगे. यहां भी अधिकारियों का दल जायेगा. उद्योग विभाग यहां भी एक स्टॉल लगायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें