रांची: डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और रांची नगर निगम के सीइओ मनोज कुमार की जुबानी जंग का असर नगर निगम के कार्यो में दिख रहा है. डिप्टी मेयर के समर्थन में जहां 38 पार्षद उतर गये हैं, वहीं निगम के कर्मचारी सीइओ के समर्थन में हैं.
पार्षदों ने पिछले दिन मुख्यमंत्री से मिल कर सीइओ को हटाने की मांग की थी. वहीं निगम कर्मचारियों ने कहा है कि सीइओ को यदि हटाया गया, तो निगम में तालाबंदी कर दी जायेगी और सभी कर्मी हड़ताल पर चले जायेंगे. इस जुबानी जंग से पिछले दो दिनों से गली मुहल्लों से कचरे का उठाव ठप है. मुख्य सड़कों में तो कंपैक्टर से कचरे का उठाव हो रहा है, पर डोर टू डोर का काम ठप है. मंगलवार से थड़पखना, अलबर्ट कंपाउंड, इसलाम नगर, आजाद नगर, कृष्णा पुरी, मधुकम, खादगढ़ा, तिरिल बस्ती कोकर, हरिहर सिंह रोड, एदलहातू, हरमू में कचरे का उठाव पूरी तरह से ठप हो गया है.
हर शाखा में सिर्फ हो रही चर्चा
निगम के कर्मचारी इस जुबानी जंग का खूब मजा ले रहे हैं. वही निगम की विभिन्न शाखा में भी पदाधिकारी दिन भर इस लड़ाई को लेकर ही चर्चा कर रहे हैं. हर पदाधिकारी एक दूसरे से यही कह रहे हैं कि दोनों को आपस में बैठ कर समझौता कर लेना चाहिए.