23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेवीएम ने धौनी को किया सम्मानित

रांची: जवाहर विद्या मंदिर श्यामली का गोल्डेन जुबली समारोह ‘द हरबींजर्स’ शुक्रवार को मेकन कम्यूनिटी हॉल में मनाया गया. इसमें स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. मौके पर मेकन के सीएमडी अतुल भट्ट ने कहा कि जवाहर विद्या मंदिर श्यामली का इतिहास स्वर्णिम रहा है. यह परंपरा वर्तमान में भी कायम है. […]

रांची: जवाहर विद्या मंदिर श्यामली का गोल्डेन जुबली समारोह ‘द हरबींजर्स’ शुक्रवार को मेकन कम्यूनिटी हॉल में मनाया गया. इसमें स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. मौके पर मेकन के सीएमडी अतुल भट्ट ने कहा कि जवाहर विद्या मंदिर श्यामली का इतिहास स्वर्णिम रहा है. यह परंपरा वर्तमान में भी कायम है. विद्यालय हर वर्ष नयी बुलंदियों को छू रहा है. विद्यालय की ख्याती देश-विदेश में फैली है. जिसका सभी को गर्व है.
प्राचार्य एके सिंह ने कहा कि विद्यालय के छात्र देश-विदेश के हर कोन में है. स्कूल के छात्र नासा, शोध संस्थाओं, सरकारी उच्च पदों पर, न्यायपालिका, सफल व्यवसाय, डॉक्टर व इंजीनियर हैं. जवाहर विद्या मंदिर श्यामली के छात्र भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने स्कूल व देश का नाम रोशन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ आदिवासी लोकनृत्य से किया गया. इसके बाद विद्यार्थियों ने वृक्ष बचाओ पर नृत्य, सिंड्रेला परी कथा पर नाटक, छऊ नृत्य, स्कूल चले हमें पर नाटक, भर दे झोली ओ मोहम्मद… पर कव्वाली, सत्यमेव जयते पर नाटक, बुद्ध की गूंज अंजता में …. नृत्य ड्रामा प्रस्तुत किया.
पूर्ववर्ती छात्र सम्मानित: गोल्डेन जुबली सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूर्ववर्ती छात्र सह भारतीय एकदिवसीय व टी-20 टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी, चार्ल्स डेविस, गौतम चक्रवर्ती, कुंवर भाटिया को स्कूल प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया.
जेवीएम श्यामली में उमंग का आयोजन
रांची. जेवीएम श्यामली में शुक्रवार को पूर्ववर्ती छात्रों द्वारा दो दिवसीय मेला उमंग का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन स्कूल प्रबंध समिति के पीके सिंह ने किया. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से पूर्ववर्ती छात्रों को अपनी यादे ताजा करने का मौका मिलता है. मेला में खेलकूद व मनोरंजन के लिए कई स्टॉल लगाये गये हैं. मेला परिसर में एक क्लास रूम भी बनाया गया है, जहां विद्यालय के 1966 से 2016 तक के सफर को दिखाया गया है. इस अवसर पर प्राचार्य एके सिंह व अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें