Advertisement
जीएसटी निबंधन में परेशानी हो, तो करें चेंबर से संपर्क
रांची : जीएसटी निबंधन में हो रही परेशानी को दूर करने के लिए वाणिज्यकर विभाग झारखंड चेंबर भवन में कैंप लगाया है. यह गुरुवार को भी जारी रहेगा. सभी विशेष अंचल, रांची के निबंधित व्यवसायी वैध ई-मेल आइडी, मोबाइल नंबर, वर्तमान बैंक खाता एवं बैंक का आइएफसी कोड, पार्टनरशिप डीड, फोटो आदि और विभिन्न कागजात […]
रांची : जीएसटी निबंधन में हो रही परेशानी को दूर करने के लिए वाणिज्यकर विभाग झारखंड चेंबर भवन में कैंप लगाया है. यह गुरुवार को भी जारी रहेगा. सभी विशेष अंचल, रांची के निबंधित व्यवसायी वैध ई-मेल आइडी, मोबाइल नंबर, वर्तमान बैंक खाता एवं बैंक का आइएफसी कोड, पार्टनरशिप डीड, फोटो आदि और विभिन्न कागजात के साथ कैंप में आकर निबंधन करा सकते हैं.
बुधवार को कई व्यवसायियों ने जीएसटी में निबंधन कराया. निबंधित व्यवसायियों को 22 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से निबंधन करा लेना है. कैंप में चैंबर के वाणिज्यकर उप समिति चेयरमैन दीनदयाल वर्णवाल, प्रवक्ता प्रवीण जैन छाबड़ा के अलावा वाणिज्यकर विभाग के कई अफसर उपस्थित थे.
चेंबर ने नगर विकास विभाग को लिखा पत्र
झारखंड चेंबर के रियल इस्टेट उप समिति चेयरमैन अंचल किंगर ने रांची नगर निगम में लंबित नक्शा मामले को लेकर नगर विकास विभाग को पत्र लिखा है. पत्र में आग्रह किया गया है कि ‘पूरक’ शब्द सहित अन्य भ्रांतियों को जिस दिन विभाग द्वारा दूर किया गया, उसी तिथि से 90 दिनों की समय सीमा निर्धारित की जाये, ताकि निगम में लंबित नक्शों का निष्पादन सही ढंग से हो सके. विभाग द्वारा निर्धारित समय सीमा 23 दिसंबर को समाप्त हो रही है. यह भी कहा गया कि अपर बाजार का श्रद्धानंद रोड व मैकी रोड सघन व्यावसायिक इलाका है, जबकि मास्टर प्लान 2037 में इसे आवासीय चिह्नित किया गया है. ऐसे में मास्टर प्लान में आंशिक संशोधन के लिए उचित व्यवस्था की जाये.
अलिशा सिंह का चेंबर भवन में अभिनंदन
डांसिंग स्टार अलिशा सिंह के सम्मान में झारखंड चेंबर ने 22 दिसंबर को शाम पांच बजे चेंबर भवन में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया है. यह जानकारी झारखंड चेंबर के फिल्म कला उप समिति के चेयरमैन आनंद जालान ने दी. उन्होंने कहा कि मौके पर झारखंड के कई फिल्म कलाकार भी उपस्थित रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement