27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान खरीद की स्थिति ठीक नहीं, मंत्री नाराज

रांची: राज्य भर में किसानों से धान खरीद की स्थिति पर खाद्य,सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री सरयू राय ने नाराजगी जतायी है. मंत्री ने इस काम में लगे अधिकारियों व एजेंसियों को स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया है. साथ ही धान खरीद की मौजूदा रिपोर्ट अॉनलाइन करने को कहा. इसके अलावा […]

रांची: राज्य भर में किसानों से धान खरीद की स्थिति पर खाद्य,सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री सरयू राय ने नाराजगी जतायी है. मंत्री ने इस काम में लगे अधिकारियों व एजेंसियों को स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया है. साथ ही धान खरीद की मौजूदा रिपोर्ट अॉनलाइन करने को कहा. इसके अलावा विभाग की अोर से हर सोमवार को धान खरीद का बुलेटिन जारी करने का निर्देश दिया गया है.
धान खरीद की समीक्षा में यह पाया गया है कि कुल 427 केंद्र खोले जाने थे. इसमें से अब तक मात्र 301 केंद्र ही खोले जा सके हैं. अभी तक केवल पलामू जिले से 229 क्विंटल धान अधिप्राप्ति की रिपोर्ट मिली है. अभी तक कुल 10021 किसानों ने दान बिक्री के लिए पंजीयन कराया है. इनमें से मात्र 91 किसानों को ही एसएमएस पहुंचा है. इन किसानों से 2864 क्विंटल धान प्राप्त करना है. मंत्री ने कहा है कि यह स्थिति संतोषजनक नहीं है. उन्होंने धान खरीद की मुकम्मल व्यवस्था करने को कहा है. विभागीय सचिव को आदेश दिया कि वह उपायुक्तों व आपूर्ति पदाधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दें. उन्हें यह सुनिश्चित करने को कहा जाये कि धान की बिक्री की जाये, अन्यथा किसान बिचौलियों के हाथों धान बेचने को विवश होंगे.
किसानों को प्रति क्विंटल 1600 रुपये मिलेंगे
केंद्र सरकार ने धान खरीद मूल्य 1470 रुपये प्रति क्विंटल रखा है. विभाग किसानों को प्रति क्विंटल 130 रुपये बोनस देगा. इस तरह किसानों को धान बेचने पर प्रति क्विंटल 1600 रुपये मिलेंगे. मंत्री ने जिला सतर्कता समितियों से इसमें सहयोग करने को कहा है. उन्होंने प्रदेश व जिला स्तर की खाद्य सुरक्षा सतर्कता समिति के सदस्यों तथा उपभोक्ता संरक्षण पर्षद के सदस्यों से भी धान खरीद की प्रक्रिया में तेजी लाने का अनुरोध किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें