सिकिदिरी: क्षेत्र के कुच्चू पंचायत से सिकिदिरी व अनगड़ा पुलिस ने रविवार को पीएलएफआइ के चार हार्डकोर उग्रवादियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से दो देसी पिस्तौल, सात जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल व छह सिम कार्ड बरामद किया गया. सिल्ली डीएसपी सतीश चंद्र झा ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सूचना मिली थी […]
सिकिदिरी: क्षेत्र के कुच्चू पंचायत से सिकिदिरी व अनगड़ा पुलिस ने रविवार को पीएलएफआइ के चार हार्डकोर उग्रवादियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से दो देसी पिस्तौल, सात जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल व छह सिम कार्ड बरामद किया गया. सिल्ली डीएसपी सतीश चंद्र झा ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ के हार्डकोर विजय बेदिया द्वारा अनगड़ा व सिकिदिरी थाना क्षेत्र के सदस्यों के माध्यम से कुच्चू ग्राम के एक चिप्स व्यवसायी तथा खभावन के एक व्यवसायी की हत्या कर लूट की योजना बनायी जा रही है.
इस सूचना से वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया गया. इसके बाद वरीय पदाधिकारियों द्वारा पुलिस उपाधीक्षक सिल्ली के नेतृत्व में सिकिदिरी व अनगड़ा थाना प्रभारी के साथ त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश मिला. पुलिस ने स्थानीय उग्रवादियों की पहचान के साथ-साथ लक्षित व्यवसायी को आवश्यक सुरक्षा दिया.
रविवार को कुच्चू स्थित क्रशर के पास उग्रवादी लक्षित व्यवसायी की हत्या कर लूटपाट के लिए इकट्ठा हुए थे. इसी दौरान पुलिस टीम ने चार उग्रवादियों को पकड़ लिया. इनमें अनिल कुमार बड़ाइक (पिता स्व शिव बड़ाइक, अनगड़ा), विजय बेदिया (पिता नागेश्वर बेदिया), लखीराम बेदिया (पिता मनोहर बेदिया) दोनों कुच्चू सिंदरीतोपा निवासी व शंभु बड़ाइक (पिता विश्वनाथ बड़ाइक, पेरेंग, सोनाहातू) शामिल हैं. गिरफ्तार उग्रवादियों ने पुलिस के समक्ष कहा कि जेल में बंद पीएलएफआइ के एरिया कमांडर देव सिंह मुंडा के निर्देश पर उन लोगों द्वारा सिकिदिरी व अनगड़ा थाना क्षेत्र में निर्माण ठेकेदार व पत्थर व्यवसायियों का अपहरण व लेवी वसूलने की योजना बनायी गयी थी. इस संबंध में सिकिदिरी थाना में (कांड संख्या 56) मामला दर्ज कर चारों उग्रवादियों को जेल भेज दिया गया.
गिरफ्तारी के लिए बनी थी चार टीम
उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीम गठित की गयी थी. पहली टीम में थाना प्रभारी अनगड़ा रामबाबू मंडल व सशस्त्र बल, दूसरी टीम में थाना प्रभारी सिकिदिरी प्रवीण कुमार सिन्हा व सशस्त्र बल, तीसरी टीम में थाना प्रभारी सोनाहातू शिवकुमार सिंह व चौथी टीम में सअनि सुधीर प्रसाद सिंह (सिकिदिरी) व रघुनंदन तिवारी (अनगड़ा) शामिल थे.