Advertisement
परीक्षा में दूसरों से लिखवायी थी कॉपी सर्टिफिकेट जांच में पकड़ाये 12 अभ्यर्थी
रांची : आरक्षी पद के अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच के क्रम में 12 जालसाज अभ्यर्थी पकड़े गये. इन अभ्यर्थियों के बदले दूसरे युवकों ने परीक्षा दी थी. राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने जांच के पहले ही दिन मामला पकड़ा. आयोग के अवर सचिव राजेश रंजन ने फरजी अभ्यर्थियों पर नामकुम थाना में प्राथमिकी दर्ज […]
रांची : आरक्षी पद के अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच के क्रम में 12 जालसाज अभ्यर्थी पकड़े गये. इन अभ्यर्थियों के बदले दूसरे युवकों ने परीक्षा दी थी. राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने जांच के पहले ही दिन मामला पकड़ा. आयोग के अवर सचिव राजेश रंजन ने फरजी अभ्यर्थियों पर नामकुम थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ इन्हें नामकुम पुलिस के हवाले कर दिया गया. आरोपियों में साहेबगंज, पाकुड़, गोड्डा व भागलपुर के युवक शामिल हैं. शनिवार को सबको जेल भेजा जायेगा.
वीडियोग्राफी से पकड़े गये : कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारी प्रमाणपत्रों के सत्यापन के दौरान युवकों के लिखित परीक्षा की वीडियोग्राफी जांच भी कर रहे हैं.
इसी क्रम में उक्त युवकों की जालसाजी पकड़ी गयी. लिखित परीक्षा की वीडियोग्राफी में संबंधित रोल नंबर के अभ्यर्थियों की तसवीर और सत्यापन के लिए आये इन युवकों की तसवीर अलग-अलग पायी गयी. इसके बाद अधिकारियों ने इन 12 अभ्यर्थियों से सख्ती से पूछताछ की. युवकों ने स्वीकारा कि उनके बदले प्रारंभिक और मुख्य लिखित परीक्षा में दूसरेे युवक शामिल हुए थे. इसके बाद आयोग के अधिकारियों ने नामकुम थाने को सूचना दी . पुलिस आयी और आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर ले गयी. इन युवकों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement