Advertisement
जेजे फायरिंग रेंज में पुलिस लाइन से मंगायी गयी थी राइफल
रांची: सीनियर आइपीएस अफसरों की पत्नियों को फायरिंग कराने के लिए कांके रोड स्थित पुलिस लाइन से राइफल मंगायी गयी थी. फायरिंग रेंज में राइफल से निशाना साधने के दौरान तसवीरें भी खिंचवायी गयी थी. कुछ ने इन तसवीराें को फेसबुक पर भी पाेस्ट किया था और कुछ ने व्हाट्सएप पर भी तसवीरें कई लोगों […]
रांची: सीनियर आइपीएस अफसरों की पत्नियों को फायरिंग कराने के लिए कांके रोड स्थित पुलिस लाइन से राइफल मंगायी गयी थी. फायरिंग रेंज में राइफल से निशाना साधने के दौरान तसवीरें भी खिंचवायी गयी थी. कुछ ने इन तसवीराें को फेसबुक पर भी पाेस्ट किया था और कुछ ने व्हाट्सएप पर भी तसवीरें कई लोगों को भेजी थी. बुधवार को कुछ और तसवीरें प्रभात खबर को मिली है. इसमें अफसरों की पत्नियों के हाथ में हथियार है.
आइपीएस अफसर और उनकी पत्नी पिकनिक मनाने के लिए टेंडर ग्राम स्थित झारखंड जगुआर (जेजे) कैंपस में गयी थी. इसमें पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित सीनियर अफसरों के अलावा झारखंड जगुआर के भी अफसर शामिल थे. सूत्रों के मुताबिक पिकनिक के दौरान ही अफसरों की पत्नियों ने फायरिंग करने की इच्छा जतायी. इसके बाद रांची जिला के पुलिस अधीक्षकों से राइफल उपलब्ध कराने के लिए कहा गया. फिर कांके रोड स्थित पुलिस लाइन से राइफल जेजे मुख्यालय परिसर स्थित फायरिंग रेंज में ले जायी गयी.
गौरतलब है कि झारखंड जगुआर में पुराने हथियार नहीं हैं. जगुआर के जवानों के हथियार कई साल पहले ही बदल दिये गये हैं. उन्हें थ्री-नॉट-थ्री राइफल के बदले इंसास या एके-47 उपलब्ध करा दिया गया है. इसी कारण हथियार पुलिस लाइन से मंगायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement