Advertisement
रांची विवि छात्र संघ चुनाव : विवि स्तर पर पांच पदों के लिए मतदान 20 को
नामांकन पत्र डीएसडब्ल्यू कार्यालय में 15 दिसंबर को भरे जायेंगे, स्क्रूटनी 16 को होगी मारवाड़ी व एसएस मेमोरियल कॉलेज में हंगामा, लाठीचार्ज रांची : मारवाड़ी कॉलेज व एसएस मेमोरियल कॉलेज में कुछ प्रत्याशियों ने मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. मारवाड़ी कॉलेज में काउंटिंग के अंतिम समय में लगभग डेढ़ […]
नामांकन पत्र डीएसडब्ल्यू कार्यालय में 15 दिसंबर को भरे जायेंगे, स्क्रूटनी 16 को होगी
मारवाड़ी व एसएस मेमोरियल कॉलेज में हंगामा, लाठीचार्ज
रांची : मारवाड़ी कॉलेज व एसएस मेमोरियल कॉलेज में कुछ प्रत्याशियों ने मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. मारवाड़ी कॉलेज में काउंटिंग के अंतिम समय में लगभग डेढ़ घंटे तक विद्यार्थियों अौर मतगणना कार्य में लगे शिक्षकों के बीच बहस होती रही. इस दौरान बाहर खड़े छात्रों ने गेट फांद कर अंदर आने की कोशिश की.
कॉलेज के गेट में लगे ताले को तोड़ कर छात्रों ने अंदर आने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. उधर, एसएस मेमोरियल कॉलेज में एक गुट का कहना था कि काउंटिंग में उम्मीदवार विशेष को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया है़ परिणाम जारी होने के बाद एक गुट के छात्र फिर से मतों की गिनती करने की बात को लेकर धरना पर बैठ गये. छात्रों ने कॉलेज के गेट को तोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठी चार्ज कर उन्हें हटाया.
विश्वविद्यालय स्तर पर अप्रत्यक्ष तरीके से होने वाले चुनाव में दलीय आधार पर उम्मीदवार खड़े होंगे. 20 दिसंबर को मोरहाबादी स्थित बहुउद्देश्यीय परीक्षा भवन में मतदान होगा.
रांची : रांची विवि छात्र संघ चुनाव के दूसरे चरण के तहत विवि स्तर पर पांच पदों (अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव व उप सचिव) के लिए मतदान 20 दिसंबर 2016 को होंगे. चुनाव अप्रत्यक्ष तरीके से होगा.
इसमें दलीय आधार पर उम्मीदवार खड़े होंगे. ये उम्मीदवार विवि अंतर्गत कॉलेजों व पीजी विभाग में संपन्न चुनाव में जीते उम्मीदवार में से ही होंगे. इन्हें वोट भी यहीं से जीते हुए उम्मीदवार देंगे. इस चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन 14 दिसंबर को होगा. नामांकन पत्र 15 दिसंबर को दिन के साढ़े 10 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक भरे जायेंगे. नामांकन पत्र विवि मुख्यालय स्थित डीएसडब्ल्यू कार्यालय में भरे जायेंगे. नामांकन पत्र की स्क्रूटनी 16 दिसंबर को होगी.
नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर है. इसी दिन शामचार बजे प्रत्याशियों की अंतिम सूची कर दी जायेगी. 20 दिसंबर को दिन के साढ़े 10 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक मोरहाबादी स्थित बहुउद्देश्यीय परीक्षा भवन में मतदान होगा. मतगणना 21 दिसंबर को दिन के साढ़े 10 बजे से बहुउद्देश्यीय परीक्षा भवन में होगी. इसी दिन परिणाम जारी होगा व अपराह्न तीन बजे से मोरहाबादी स्थित केंद्रीय पुस्तकालय परिसर स्थित शहीद स्मृति भवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा. इस चुनाव में भी सभी वोटर संबंधित रिटर्निंग अॉफिसर द्वारा निर्गत फोटो पहचान पत्र के साथ वोट डालने पहुंचेंगे.
रांची. रांची वीमेंस कॉलेज में विजयी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा देर शाम कर दी गयी. पूजा कुमारी अध्यक्ष व अनिता कुजूर उपाध्यक्ष निर्वाचित हुईं. वहीं प्रीति अश्क सचिव व दीपशिखा उरांव उपसचिव निर्वाचित हुईं. कुमारी सोनी उरांव संयुक्त सचिव चुनी गयी. इसकी घोषणा कॉलेज की प्राचार्या डॉ मंजू सिन्हा ने की. सभी विजेता प्रत्याशियों को शपथ दिलायी गयी.
अध्यक्ष चुनी गयी पूजा कुमारी को 704 मत मिले. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी वंदना बेंग को 393 मत मिले. रांची वीमेंस कॉलेज के साइंस ब्लॉक में मतगणना का कार्य चल रहा था. बाहर प्रत्याशियों के समर्थक झुंड बनाये खड़े थे. अध्यक्ष पूजा ने कहा कि कॉलेज की आधारभूत संरचना में सुधार जरूरी है. विद्यार्थियों को कॉलेज की गतिविधियों के बारे में जानकारी मिले, इसका प्रयास रहेगा. शपथ लेकर जैसे विजयी प्रत्याशी कॉलेज के बाहर आये. उन्हें समर्थकों ने घेर लिया. माला पहना कर व अबीर-गुलाल लगा कर उनका स्वागत किया.
रांची. छात्र संघ चुनाव के परिणाम को लेकर पीजी विभाग में छात्रों के बीच खासा उत्साह देखने काे मिला. शनिवार को आर्यभट्ट सभागार में पीजी विभाग के आठ बूथों पर हुए मतदान की गणना हुई़ सुबह 10.30 बजे से पांच टेबल पर मतगणना का काम शुरू हुआ़ शुरुआत में मतगणना केंद्र के पास केवल प्रत्याशियों का जमावड़ा देखने को मिला.
बाद में जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ भी बढ़ती गयी. भीतर मतगणना चल रही थी, तो बाहर प्रत्याशियों के समर्थक आकलन करने में लगे थे. शाम के लगभग चार बजे के बाद जीत का रुझान दिखने लगा़ प्रत्याशियों के समर्थक अबीर-गुलाल के साथ जुटने लगे. देर शाम पीजी विभाग का परिणाम जारी हुआ. इसमें तनुज खत्री प्रेसिडेंट, दिनेश कुमार मुर्मू वाइस प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी मनोज कच्छप, ज्वाइंट सेक्रेटरी संताेष तिग्गा व डिप्टी सेक्रेटरी गुड़िया कुमारी बने. परिणाम जारी होते ही आर्यभट्ट कैंपस में जश्न का माहौल छा गया.
आशुतोष बने प्रेसिडेंट
रांची. कॉलेज स्तर पर हुए छात्र संघ चुनाव के परिणाम जानने के लिए एसएस मेमोरियल कॉलेज में उम्मीदवार और प्रत्याशियों का जमावड़ा सुबह नौ बजे से ही लगने लगा था़ यहां तय समय से मतगणना शुरू हुई. यहां आठ चरण में मतों की गणना पूरी की गयी. देर शाम जारी परिणाम के अनुसार, यहां प्रेसिडेंट पद पर आशुतोष द्विवेदी विजयी घोषित किये गये. वहीं वाइस प्रेसिडेंट के पद पर हुसैन अंसारी, सेक्रेटरी के पद पर पिंटू कुमार प्रजापति, ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर अंजना कच्छप और डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर अभिषेक ठाकुर विजयी घोषित किये गये. यहां दो गुट आपस में भिड़ गये. इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
संतोष अध्यक्ष चुने गये
रांची. रांची कॉलेज छात्र संघ चुनाव में संतोष उरांव अध्यक्ष, आकाश कच्छप उपाध्यक्ष चुने गये है. वहीं मीनू मुंडा सचिव, रूपेश टाना भगत उप-सचिव एवं सुभाष उरांव संयुक्त सचिव चुने गये है. चुनाव जीतने के बाद विजयी प्रतिभागियों में काफी उत्साह देखा गया. चुनाव नतीजा आने के बाद विजेता के समर्थकों ने जश्न मनाया. पटाखे छोड़े और मिठाई बांटी. इधर, चुनाव नतीजा आने के लिए रात आठ बजे तक उम्मीदवारों को इंतजार करना पड़ा. नतीजा आने में इसलिए देरी हुई, क्योंकि दोपहर 1.15 बजे मतगणना शुरू हो सकी़ इससे पहले मतों को एकत्र करने का कार्य किया जा रहा था.
50 की संख्या में पहले मतों का बंडल तैयार किया गया. इसी में सुबह से दोपहर एक बज गया. इधर मतगणना शुरु हाेने से उम्मीदवारों में उहोपह की स्थिति थी. पार्टी कार्यकर्ता गेट के बाहर खड़े समर्थकों को यह जानकारी दे रहे थे कि कौन-कौन उम्मीदवार आगे चल रहा है. किस पार्टी की स्थिति क्या है.
नीतिश सिंह बने अध्यक्ष
रांची. मारवाड़ी कॉलेज में शनिवार की देर शाम विजेता प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गयी. प्रेसिडेंट (अध्यक्ष) के पद पर नीतिश सिंह विजेता घोषित हुए. वहीं वाइस प्रेसिडेंट प्रकाश कुमार राम, सेक्रेटरी राफिया नाज, ज्वाइंट सेक्रेटरी रूचिका चौधरी अौर डिप्टी सेक्रेटरी अशोक कुमार मुंडा चुने गये हैं.
छात्रों ने किया हंगामा, लाठीचार्ज : मतगणना के अंतिम चरण में कुछ प्रत्याशियों ने मतगणना में पक्षपात का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा करने वाले छात्रों का कहना था कि मतगणना के दौरान वैसे बैलेट पेपर की भी काउंटिंग की गयी, जिसमें शिक्षकों के साइन नहीं थे.
नियमानुसार बैलेट पेपर में शिक्षक का साइन जरूरी है. छात्रों ने फिर से काउंटिंग की मांग को लेकर लिखित शिकायत भी की. इधर, विजयी प्रत्याशियों के समर्थक छात्र भी बड़ी संख्या में कॉलेज के गेट के बाहर खड़े होकर नारेबाजी कर रहे थे.
विजय बने अध्यक्ष
रांची. डोरंडा कॉलेज में अध्यक्ष विजय प्रकाश, उपाध्यक्ष आराधना कुमारी, सचिव मनीषा कुमारी, संयुक्त सचिव कौशल किशोर व उप सचिव संध्या टोप्पो चुने गये. संगठन के लोगों की अोर से अबीर लगाकर सभी का स्वागत किया गया. मतगणना को लेकर कॉलेज परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. मतगणना की वीडियोग्राफी भी करायी गयी.विजेता उम्मीदवारों को चुनाव समन्वयक डाॅ एचबी सिंह ने शपथ दिलायी. अध्यक्ष विजय प्रकाश को 342, उपाध्यक्ष आराधना को 456, सचिव मनीषा कुमारी को 332, संयुक्त सचिव कौशल किशोर को 329, व उप सचिव संध्या टोप्पो को 680 मत मिले.
धर्मवीर सिंह बने अध्यक्ष
रांची़ छात्र संघ चुनाव में जेएन कॉलेज में अध्यक्ष पद पर धर्मवीर सिंह ने जीत दर्ज की़ वहीं उपाध्यक्ष पद पर ज्योति कुमारी, सचिव पद पर मुकेश कुमार, उप सचिव पद पर रेयारा भेंगरा व संयुक्त सचिव पद पर प्रेम कुमार सिंह को जीत मिली. चुनाव परिणाम आते ही अबीर-गुलाल उड़ने लगे़ मतगणना सुबह 10 बजे से शुरू हो हुई. छह टेबल काउंटर पर एक-एक कर सारे बॉक्स की गिनती की गयी़ इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे़ किसी भी उम्मीदवार व उनके समर्थकों को कॉलेज गेट के आसपास जाने नहीं दिया जा रहा था़ मतगणना का परिणाम दोपहर दो बजे आया़
राजकिशोर बने अध्यक्ष
रांची : रामलखन सिंह यादव कॉलेज में छात्र संघ चुनाव में राजकिशोर महतो अध्यक्ष चुने गये. राजकिशोर को 260 मत मिले. वहीं दूसरे स्थान पर रहे सूरज कुमार झा को 162 मत मिले. उपाध्यक्ष पद पर सुमन कुमारी ने जीत दर्ज की. सुमन को 376 व दूसरे स्थान पर रहे सोनू कुमार पंडित को 222 वोट मिले. 329 वोट लाकर श्वेता कुमारी सचिव चुनी गयी. दूसरे स्थान पर रहे रवि कुमार को 173 वोट मिले. वहीं संयुक्त सचिव पद के लिए सुधांशु विश्वकर्मा को 279 व पंकज कुमार को 233 वोट मिले. उप सचिव के लिए प्रीति कुमारी को 279 व अजय कुमार को 263 मत मिले.
छात्र संघ के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को कॉलेज के प्राचार्य डॉ विजय बहादुर सिंह ने शपथ दिलायी. अध्यक्ष राजकिशोर महताे ने कहा कि कॉलेज परिसर में सुरक्षा व बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक मेरी प्राथमिकता होगी. कॉलेज में पठन-पाठन को और बेहतर व सुचारु करने का प्रयास करेंगे.
कुलपति बने अध्यक्ष
बुंडू. पीपीके कॉलेज बुंडू में हुए छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर कुलपति मुंडा ने जीत दर्ज की. इन्हें 1136 मत मिले. वहीं उपाध्यक्ष पद पर पंचमी विजयी हुईं. इन्हें कुल 973 मत मिले. सैनाथ मुंडा सचिव चुने गये. इन्हें 869 मत मिले. निशा कुमार उपसचिव बनीं. इन्हें 1036 मत मिले. संयुक्त सचिव के पद पर जेठनी कुमारी विजयी रहीं. इन्हें 981 मत मिले हैं, निर्वाची पदाधिकारी सह प्राचार्य डॉ जयराम महतो ने विजयी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करते हुए सभी को प्रमाण पत्र दिया. विजयी उम्मीदवारों को प्राचार्य ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी.
पात्रिक लकड़ा बने अध्यक्ष
सिमडेगा. सिमडेगा कॉलेज में पात्रिक लकड़ा अध्यक्ष चुने गये. वहीं उपाध्यक्ष पद पर हेमंत खेस, सचिव पद पर अलका केरकेट्टा, उप सचिव पद पर सुप्रिया लकड़ा व संयुक्त सचिव पद पर आलोक तिर्की ने जीत दर्ज की. पात्रिक लकड़ा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कपिल डुंगडुंग को 227 मत से, अलका केरकेट्टा ने सुरेंद्र साहू को 218 मत से, हेमंत खेस ने नीलम कुमारी को 291 मत से, सुप्रिया लकड़ा ने बीरबल साय को 235 मत से व आलोक तिर्की ने महादेव प्रसाद को 277 मत से हराया. मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.
पवन बड़ाइक बने अध्यक्ष
बेड़ो. करमचंद भगत (केसीबी) कॉलेज बेड़ो में पवन बड़ाइक अध्यक्ष चुने गये. वहीं उपाध्यक्ष दुर्गेश कुमार, सचिव संध्या वर्मा, संयुक्त सचिव कार्तिक उरांव और उपसचिव सुशील कुजूर चुने गये. विजयी उम्मीदवारों को निर्वाची पदाधिकारी सह प्राचार्य डॉ जेबी भगत ने शपथ दिलायी व प्रमाण पत्र दिया. मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच हुई. अध्यक्ष पवन बड़ाइक को 384, उपाध्यक्ष दुर्गेश कुमार को 404, सचिव संध्या वर्मा को 464, संयुक्त सचिव कार्तिक उरांव को 529 व उपसचिव सुशील कुजूर को 666 मत मिला़ मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर ने सभीको बधाई दी.
कौन, कहां से किस पद पर जीता
रांची : रांची विवि अंतर्गत कॉलेजों व पीजी विभागों में छात्र संघ चुनाव के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं. अब ये उम्मीदवार 20 दिसंबर को विवि स्तर पर आयोजित छात्र संघ चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे व अन्य उम्मीदवार वोटिंग करेंगे. यह चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से होगी. इसमें दलीय आधार पर चुनाव प्रचार किया जायेगा व उम्मीदवार खड़े होंगे. जिस तरह से दावे किये जा रहे हैं, उससे लगता है कि विवि स्तर के चुनाव में पार्टियां तालमेल कर ही चुनाव लड़ेंगी. इसमें आजसू समर्थित उम्मीदवारों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.
कॉलेज/विभाग अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव संयुक्त सचिव उप सचिव
पीजी विभाग तनुज खत्री दिनेश मुरमू मनोज कच्छप संतोष तिग्गा गुड़िया कुमारी
रांची वीमेंस कॉलेज पूजा कुमारी अनिता कुजूर प्रीति अश्क कुमारी सोनी मुंडा दीपशिखा उरांव
रांची कॉलेज संतोष कुमार आकाश कच्छप मीनू मुंडा रमेश टाना भगत सुभाष उरांव
मारवाड़ी कॉलेज नीतीश सिंह प्रकाश राम राफिया नाज रुचिका चौधरी अशोक मुंडा
डोरंडा कॉलेज विजय प्रकाश अाराधना कुमारी मनीषा कुमारी कौशल किशोर संध्या टोप्पो
एसएस मेमोरियल आशुतोष द्विवेदी मो हुसैन अंसारी पिंटू प्रजापति अंजना कच्छप आशुतोष ठाकुर
आरएलएसवाइ राजकिशोर महतो सुमन कुमारी श्वेता कुमारी सुधांशु कुमार प्रीति कुमारी
जेएन कॉलेज धर्मवीर सिंह ज्योति कुमारी मुकेश कुमार प्रेम सिंह रेयान भेंगरा
बीएनजे कॉलेज सिसइ सुकरा उरांव मेरी अनिशा तिर्की पाहिया उरांव शहदेव उरांव सीताराम उरांव
बिरसा कॉलेज खूंटी मनोज बारला अंजना टेटे संजीत होरो संगीता कंडुलना सुमित्रा नाग
सिमडेगा कॉलेज प्रतीक लकड़ा हेमंत खेस अलका केरकेट्टा आलोक तिर्की सुप्रिया लकड़ा
बीएस कॉलेज लोहरदगा प्रमोद उरांव विनोद उरांव विज्ञान उरांव लीलावती कुमारी दशरथ उरांव
पीपीके कॉलेज बुंडू कुलपति मुंडा पंचमी साइनाथ मुंडा जेठनी कुमारी निशा कुमारी
केसीबी कॉलेज बेड़ो पवन बड़ाइक दुर्गेश कुमार संध्या वर्मा कार्तिक उरांव सुशील कुमार
केअो कॉलेज गुमला पूनम कच्छप सुलेमान उरांव देवेंद्रलाल उरांव पवन उरांव नीरज मिंज
मांडर कॉलेज नवीन सिंह कृष्णा लकड़ा दीपक साहु सुमित उरांव राजकुमार भगत
आरटीसी बीएड कॉलेज अवधेश यादव कीर्ति कुमारी पवन कुमार दीपेश कुमार वीरेंद्र सोरेन
जसपुरिया बीएड कॉलेज राकेश महतो आकाश कुमार कोमल कुमारी मकबूल अंसारी बलराम बेदिया
अवधेश अध्यक्ष बने
रांची. आरटीसी बीएड कॉलेज छात्र संघ चुनाव में अवधेश कुमार अध्यक्ष चुने गये हैं. वहीं कृति कुमारी उपाध्यक्ष, पवन कुमार सचिव, रितेश कुमार उप सचिव व वीरेंद्र सोरेन संयुक्त सचिव बने. कृति निर्विरोध चुनी गयी हैं. प्राचार्या एस कृष्णा कुमारी ने सभी बधाई दी.
मनोज बने अध्यक्ष
रांची/खूंटी. बिरसा कॉलेज खूंटी में मनोज बारला अध्यक्ष चुने गये. वहीं उपाध्यक्ष पद पर अंजना टेटे ने कब्जा जमाया. सचिव पद पर संजीत होरो को जीत मिली. संयुक्त सचिव पद पर संगीता कंडुलना को जीत मिली. उप सचिव पद पर सुमित्रा नाग को जीत मिली.
राकेश बने अध्यक्ष
अनगड़ा. रांची विवि छात्र संघ चुनाव में जशपुरिया बीएड कॉलेज मेंअध्यक्ष राकेश कुमार महतो, उपाध्यक्ष आकाश कुमार खंडित, सचिव कोमल चौधरी, उपसचिव मकबूल अंसारी, संयुक्त सचिव बलराम बेदिया चुने गये़ कॉलेज के चेयरमैन व निदेशक ने बधाई दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement