रांची : शनिवार को शहर के प्रज्ञा केंद्रों में लिंक नहीं रहने से यहां आने वाले आवेदकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. न तो यहां नये आवेदनों को इंट्री की जा रही थी और न ही इंट्री किये गये आवेदन अग्रसारित किये जा रहे थे. शनिवार को दिन भर यही स्थिति बनी रही.
रांची नगर निगम प्रज्ञा केंद्र में काम रहे कर्मचारियों ने बताया कि इस परिस्थिति में काम करना काफी मुश्किल है. एक तो नेट बहुत स्लो रहता है. ऊपर से बीच-बीच में लिंक ही गायब हो जा रहा है. इससे आवेदन लेकर आनेवाले लोगों की गालियां हमें सुननी पड़ रही हैं.