झारखंड की पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी, टीवी कलाकार जितेंद्र सिंह (साबू), प्रतिज्ञा धारावाहिक के लोकप्रिय कलाकार अनुपम श्याम अोझा, पॉप सिंगर शंकर साहनी, मॉडल करगई आदि ने कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने की अपील सरकार से की.
धरना प्रदर्शन में झारखंड प्रदेश अध्यक्ष वीणा सिन्हा, बालमुकुंद सिंह, संयोजक राम चंद्र पासवान, सीएफटीयूआइ के महामंत्री नीरज चौबे, राष्ट्रीय संयोजक गीता कुमारी, उत्तरप्रदेश से गीतांजलि मौर्य, बासेरू सैनी, प्रभावती देवी, प्रतिभा किरण, रंजना राजेंद्र उरांव, गिरधारी उरांव, गीता देवी, मंजुलादेवी , सीमा तिग्गा, कमला देवी, अनिता देवी, जीरा देवी, भावना खातून, यशोदा देवी, कमला देवी, वेबी कौसर, अनिता देवी, शांति, सुनीता देवी, रिचा देवी, परमेश्वर उरांव, राजेंद्र भगत आदि का योगदान रहा. अनुपम श्याम अोझा ने कहा कि धरना में भारत माता अपनी संपूर्ण शक्तियों के साथ मौजूद हैं. जितेंद्र साबू ने कहा कि पिछली बार भी वे धरना प्रदर्शन में शामिल हुए थे. रे ग्राम सेवा संरक्षण मंडल के सदस्य मनोज मंडल ने भी आंगनबाड़ी कर्मियों की मांगों का समर्थन किया.