28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लुण्डरी में किसान मेला, भवेशानंद ने कहा किसानों की खुशी ही राष्ट्र की समृद्धि

चान्हो: प्रखंड के लुण्डरी गांव में मंगलवार को किसान मेला का आयोजन किया गया. जैविक खेती, सफल किसान, समृद्ध राष्ट्र विषय को लेकर रामकृष्ण मिशन आश्रम, दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र मोरहाबादी (रांची) तथा लुण्डरी विवेकानंद सेवा संघ की ओर से आयोजित इस मेले में किसानों द्वारा फल, फूल, सब्जी व अन्य उत्पाद की सौ से […]

चान्हो: प्रखंड के लुण्डरी गांव में मंगलवार को किसान मेला का आयोजन किया गया. जैविक खेती, सफल किसान, समृद्ध राष्ट्र विषय को लेकर रामकृष्ण मिशन आश्रम, दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र मोरहाबादी (रांची) तथा लुण्डरी विवेकानंद सेवा संघ की ओर से आयोजित इस मेले में किसानों द्वारा फल, फूल, सब्जी व अन्य उत्पाद की सौ से अधिक प्रदर्शनी व विवेकानंद मधु उत्पादक स्वावलंबी समिति बोड़ेया एवं बुढ़मू की ओर से स्टॉल लगाया गया था. मौके पर बेहतर उत्पाद के लिए 77 किसानों को पुरस्कृत भी किया गया.

सर्वश्रेष्ठ किसान का पुरस्कार लुण्डरी के गोयों उरांव को प्रदान किया गया. इससे पूर्व किसान मेला का उदघाटन रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव भवेशानंद जी महाराज व जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार ने किया. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि किसान मेला एक माध्यम है, जिससे किसानों, कृषि वैज्ञानिकों व कृषि पदाधिकारियों के बीच समन्वय बनता है.

इससे कृषि के विकास को गति मिलती है. पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने किसानों से खेती की नयी तकनीक सीखने के लिए प्रयासरत रहने व उसे अपनाने का आह्वान किया. स्वामी भवेशानंद ने कहा कि किसानों की सफलता व खुशी ही राष्ट्र की समृद्धि है. कृषि की सफलता के लिए खेत की मिट्टी का स्वस्थ होना बेहद आवश्यक है.

इसके लिए जरूरी है कि किसान जैविक कृषि को अपनाये. कार्यक्रम में उप निदेशक उद्यान विजय कुमार, दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ अजीत सिंह, प्रमुख भोला उरांव, बीडीओ प्रवीण कुमार, लुण्डरी विवेकानंद सेवा संघ के सचिव सीटू उरांव ने भी विचार व्यक्त किये. मौके पर जिप सदस्य हेमलता उरांव, बीटीएम बिंदु कुजूर, नीलम उरांव, शिव उरांव, मो इश्तियाक, डॉ राजेश कुमार, ओपी शर्मा, डॉ भरत महतो, एमएस चौहान, स्वामी ईश्वरानंद, राजीव चैतन्य, प्रदीप उरांव, मंगलेश्वर उरांव, घनश्याम उरांव, मो मोजीब सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें