सर्वश्रेष्ठ किसान का पुरस्कार लुण्डरी के गोयों उरांव को प्रदान किया गया. इससे पूर्व किसान मेला का उदघाटन रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव भवेशानंद जी महाराज व जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार ने किया. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि किसान मेला एक माध्यम है, जिससे किसानों, कृषि वैज्ञानिकों व कृषि पदाधिकारियों के बीच समन्वय बनता है.
इसके लिए जरूरी है कि किसान जैविक कृषि को अपनाये. कार्यक्रम में उप निदेशक उद्यान विजय कुमार, दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ अजीत सिंह, प्रमुख भोला उरांव, बीडीओ प्रवीण कुमार, लुण्डरी विवेकानंद सेवा संघ के सचिव सीटू उरांव ने भी विचार व्यक्त किये. मौके पर जिप सदस्य हेमलता उरांव, बीटीएम बिंदु कुजूर, नीलम उरांव, शिव उरांव, मो इश्तियाक, डॉ राजेश कुमार, ओपी शर्मा, डॉ भरत महतो, एमएस चौहान, स्वामी ईश्वरानंद, राजीव चैतन्य, प्रदीप उरांव, मंगलेश्वर उरांव, घनश्याम उरांव, मो मोजीब सहित अन्य मौजूद थे.