24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विवि छात्र संघ चुनाव: 60 नामांकन पत्र हुए रद्द, 478 वैध पाये गये

रांची: रांची विवि छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की तिथि शनिवार को समाप्त हो गयी. एक से तीन दिसंबर 2016 तक नामांकन पत्र लेने व जमा करने की तिथि निर्धारित की गयी थी. कुल 720 सेट नामांकन पत्र निर्गत किये गये, जबकि जमा हुए 538 सेट नामांकन पत्र. शनिवार को ही स्क्रूटनी […]

रांची: रांची विवि छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की तिथि शनिवार को समाप्त हो गयी. एक से तीन दिसंबर 2016 तक नामांकन पत्र लेने व जमा करने की तिथि निर्धारित की गयी थी. कुल 720 सेट नामांकन पत्र निर्गत किये गये, जबकि जमा हुए 538 सेट नामांकन पत्र. शनिवार को ही स्क्रूटनी भी की गयी.
इसमें 60 सेट नामांकन पत्र त्रुटि के कारण रद्द कर दिये गये. वहीं 478 सेट नामांकन पत्र वैध पाये गये. पीजी विभाग व 15 अंगीभूत व दो बीएड कॉलेज में नामांकन पत्र भरे गये थे. अध्यक्ष पद के लिए 109 नामांकन पत्र वैध पाये गये. वहीं उपाध्यक्ष के लिए 94 नामांकन पत्र, सचिव के लिए 109 नामांकन पत्र, संयुक्त सचिव के लिए 86 नामांकन पत्र अौर उप सचिव पद के लिए 80 नामांकन पत्र वैध पाये गये. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि चार दिसंबर है. उम्मीदवार चार दिसंबर सुबह 10.30 बजे से दोपहर दो बजे तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. चार दिसंबर को ही शाम चार बजे विभिन्न कॉलेजों व पीजी विभाग के लिए उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी जायेगी.

इसके लिए सभी कॉलेज व पीजी विभाग रविवार को भी खुले रहेंगे. इधर, शनिवार को कई उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा. साथ ही देर शाम तक स्क्रूटनी के रिजल्ट जानने के लिए विभिन्न संगठनों के साथ कॉलेज परिसर में ही जमे रहे. वैध नामांकन पत्र की जानकारी मिलने के बाद उम्मीदवारों ने खुशी जतायी. नामांकन पत्र भरते समय कई कॉलेजों में उपस्थिति को लेकर हंगामा होता रहा. कई उम्मीदवारों को उपस्थिति संतोषजनक व नियमानुसार नहीं रहने के कारण नामांकन पत्र भरने से वंचित होना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें