Advertisement
28 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित
रांची : झारखंड बंद का असर शुक्रवार को रांची के थोक व खुदरा बाजारों में देखने को मिला. खाद्यान्न थोक मंडी पंडरा बाजार, हरमू फल मंडी, मेन रोड, अपर बाजार सहित अन्य इलाकों की दुकानें बंद रहीं. जीइएल चर्च कॉम्पलेक्स, रोस्पा टावर, हरिओम टावर स्थित दुकानें पूरी तरह से बंद रहीं. बाजार में पूरी तरह […]
रांची : झारखंड बंद का असर शुक्रवार को रांची के थोक व खुदरा बाजारों में देखने को मिला. खाद्यान्न थोक मंडी पंडरा बाजार, हरमू फल मंडी, मेन रोड, अपर बाजार सहित अन्य इलाकों की दुकानें बंद रहीं. जीइएल चर्च कॉम्पलेक्स, रोस्पा टावर, हरिओम टावर स्थित दुकानें पूरी तरह से बंद रहीं. बाजार में पूरी तरह से सन्नाटा छाया रहा. दोपहर एक बजे के बाद शास्त्री मार्केट की दुकानें छिटपुट रूप से खुलने लगी थीं. बाद में फुटपाथ दुकानदारों ने भी दुकानें खोल दीं.
व्यापारियों का कहना है कि पहले से ही नोटबंदी के कारण बाजार ठप है. एक सप्ताह के भीतर दो बार झारखंड बंद हो गया. जानकारों की मानें, तो रांची में लगभग 28 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ. सामान्य दिनों में रांची में हर दिन लगभग 105 करोड़ रुपये का कारोबार होता है. नोटबंदी के बाद यह बिक्री और घट गयी है.
नहीं आये मजदूर, बंद रही मंडी : झारखंड बंद के कारण पंडरा बाजार स्थित मंडी बंद रही. स्थिति यह रही कि मोटिया मजदूर भी नहीं आये. इस कारण बाहर से आया माल भी ट्रक से नहीं उतर सका. आम दिनों में भीड़-भाड़ रहने वाला अपर बाजार में भी सन्नाटा दिखा. बिरसा चौक, कांके रोड, बूटी मोड़, हिनू सहित अन्य इलाकों में अधिकांश दुकानें बंद रहीं. हरमू फल मंडी में भी सन्नाटा दिखा. रांची चेंबर के उपाध्यक्ष हरि कानोडिया ने कहा कि झारखंड बंद के कारण मोटिया मजदूर भी मंडी में नहीं आये. दुकानें बंद रही. ट्रकों से माल भी नहीं उतर सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement