इनमें से कई आवेदन रद्द कर दिये गये हैं. आयोग द्वारा इसकी सूची एक दिसंबर 2016 को वेबसाइट पर अपलोड कर दी जायेगी. आयोग के सचिव के अनुसार अगर किन्हीं को कोई आपत्ति हो, तो वे आठ दिसंबर 2016 तक निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट/हाथों-हाथ सर्कुलर रोड स्थित जेपीएससी के परीक्षा नियंत्रक के पते पर साक्ष्य के साथ आपत्ति जता सकते हैं. छठी सिविल सेवा परीक्षा 2016 में कुल आठ सेवाओं के लिए 326 रिक्त पदों पर नियुक्ति होनी है. इनमें झारखंड प्रशासनिक सेवा के 143 पद, वित्त सेवा के 104 पद, शिक्षा सेवा के 36 पद, योजना सेवा के 18 पद, सहकारिता सेवा के नौ पद, सूचना सेवा के सात पद, पुलिस सेवा के छह पद, सामाजिक सुरक्षा सेवा के तीन पद शामिल हैं.
Advertisement
पांच दिसंबर से डाउनलोड होने लगेगा एडमिट कार्ड
रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी)-2016 (छठी सिविल सेवा परीक्षा) के लिए पांच दिसंबर 2016 से एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड होगा. पूर्व में आयोग ने एक दिसंबर 2016 से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की बात कही थी. अभ्यर्थी अपना पंजीयन संख्या व जन्मतिथि डाल कर अपना […]
रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी)-2016 (छठी सिविल सेवा परीक्षा) के लिए पांच दिसंबर 2016 से एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड होगा. पूर्व में आयोग ने एक दिसंबर 2016 से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की बात कही थी. अभ्यर्थी अपना पंजीयन संख्या व जन्मतिथि डाल कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. प्रारंभिक परीक्षा 18 दिसंबर 2016 को होगी.
इस परीक्षा में एक लाख 18 हजार उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं. इसके लिए 10 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिन जिलों में केंद्र बनाये गये हैं, उनमें रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग,पलामू, लोहरदगा, बोकारो, दुमका, देवघर, कोडरमा व धनबाद शामिल हैं. आयोग को एक लाख 20 हजार से भी अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement