Advertisement
लापुंग में गोली मार कर शिक्षक की हत्या
लापुंग : लापुंग थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के पास राजकीय मध्य विद्यालय ककरिया के प्रभारी प्राध्यापक नारायण उरांव (58 वर्ष) की हत्या कर दी गयी. यह घटना मंगलवार शाम करीब 4.30 बजे की है. अपराधियों ने उनके सिर में गोली मारी. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार, वह गोविंदपुर (कर्रा) […]
लापुंग : लापुंग थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के पास राजकीय मध्य विद्यालय ककरिया के प्रभारी प्राध्यापक नारायण उरांव (58 वर्ष) की हत्या कर दी गयी. यह घटना मंगलवार शाम करीब 4.30 बजे की है. अपराधियों ने उनके सिर में गोली मारी. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार, वह गोविंदपुर (कर्रा) साप्ताहिक बाजार से शाम को बुलेट मोटरसाइकिल से अपने गांव पोकटा लौट रहे थे.
लौटने के क्रम में फतेहपुर गांव के पास किसी युवक ने उन्हें रोका. वह जैसे ही बाइक रोक कर उससे बात करने लगे , तभी अचानक कुछ लोग आये और उन्हें गोली मार कर भाग गये. लापुंग थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद कुछ लोगों ने एक युवक को भागते देखा था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी . मृतक के पुत्र अभिषेक कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके पिता की किसी से दुश्मनी नहीं थी. पत्नी और दो पुत्रों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इधर, लापुंग प्रमुख सुशीला बारला ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा जायेगा. नारायण उरांव की हत्या आपसी दुश्मनी की वजह से हो सकती है, पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement