इसके बाद विकास भवन स्थित बैंक ऑफ इंडिया (बीआइओ) की शाखा के अधिकारी को निगम के कार्यालय में बुलाया गया. बैंक के अधिकारी ने मंत्री को बताया कि लाभुक महिला के पति के नाम में कुछ अशुद्धि है, इसलिए उसके खाते में पैसा नहीं भेजा गया. इस पर मंत्री बिफर पड़े. उन्होंने बैंक अधिकारी से कहा कि आपको ताे वेतन मिलता है, लेकिन यह 80 साल की वृद्ध महिला सरकारी योजनाओं के भरोसे ही जीवन बसर कर रही है. क्या आप लोगों में इंसानियत नहीं है? अापको बैंक में नौकरी कैसे मिल गयी? मंत्री के आदेश पर तुरंत महिला के पति के नाम में सुधार कर उसके खाते में योजना का पैसा भेज दिया गया.
Advertisement
मंत्री सीपी सिंह की बैंक अधिकारी को फटकारा
रांची: नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने मेयर आशा लकड़ा से कहा वृद्ध महिला तीन माह से शिकायत कर रही है़ इसके बावजूद उसे आवास के मद में भुगतान की राशि बैंक खाता में क्यों नहीं भेजी जा रही है? इस पर निगम अधिकारियों ने कहा कि लाभुक का पैसा निगम बैंक खाते में भेज […]
रांची: नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने मेयर आशा लकड़ा से कहा वृद्ध महिला तीन माह से शिकायत कर रही है़ इसके बावजूद उसे आवास के मद में भुगतान की राशि बैंक खाता में क्यों नहीं भेजी जा रही है? इस पर निगम अधिकारियों ने कहा कि लाभुक का पैसा निगम बैंक खाते में भेज दी गयी है.
इसके बाद विकास भवन स्थित बैंक ऑफ इंडिया (बीआइओ) की शाखा के अधिकारी को निगम के कार्यालय में बुलाया गया. बैंक के अधिकारी ने मंत्री को बताया कि लाभुक महिला के पति के नाम में कुछ अशुद्धि है, इसलिए उसके खाते में पैसा नहीं भेजा गया. इस पर मंत्री बिफर पड़े. उन्होंने बैंक अधिकारी से कहा कि आपको ताे वेतन मिलता है, लेकिन यह 80 साल की वृद्ध महिला सरकारी योजनाओं के भरोसे ही जीवन बसर कर रही है. क्या आप लोगों में इंसानियत नहीं है? अापको बैंक में नौकरी कैसे मिल गयी? मंत्री के आदेश पर तुरंत महिला के पति के नाम में सुधार कर उसके खाते में योजना का पैसा भेज दिया गया.
शौचालय का लाभ नहीं मिलने पर नाराज हुए मंत्री : स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों को शौचालय का लाभ नहीं मिलने पर मंत्री नाराज हुए. उन्होंने कहा कि मनोरंजन जायसवाल शौचालय निर्माण के लिए निगम का चक्कर लगा रहे है, लेकिन पैसा नहीं मिल रहा है. निगम के अधिकारियों ने बताया कि शौचालय निर्माण के लिए 108 लोगों चयन हुआ था, जिसमें 104 लोगों को पैसा भेज दिया गया है. आवास योजना के तहत मंत्री को बताया गया कि 134 लाभुकों को 60 लाख 97 हजार रुपये जारी किया गया है. बैठक में अपर नगर आयुक्त विद्यानंद शर्मा, उप नगर आयुक्त संजय कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, टाउन प्लानर एचके सिंह एवं नरेश कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
तो बैंक से बंद करा लें अपना खाता
नगर विकास मंत्री ने निगम के पदाधिकारी से कहा कि बैंक ऑफ इंिडया की विकास भवन स्थित शाखा में निगम का जो खाता है, उसे क्यों नहीं बंद कर रहे हैं? जब बैंक ठीक ढंग से लाभुकों तक पैसा नहीं पहुंचा पा रहा है, तो वहां खाता रखने की क्या जरूरत है?
योजनाओं की सही मॉनिटरिंग हो
मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि सरकारी योजनाओं का
सही से क्रियान्वयन और मॉनिटरिंग होना चाहिए. चूंकि अशिक्षित लोगों को योजना का पता नहीं है, इसलिए वह अधिकारियों के पास चक्कर लगाते रहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement