21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीगल लिटरेसी क्लब के उदघाटन की मुकम्मल तैयारी का दिया निर्देश

मांडर: झारखंड के 203 कस्तूरबा गांधी विद्यालय सहित 500 स्कूलों में लीगल लिटरेसी क्लब के उदघाटन की तैयारी शुरू हो चुकी है. झालसा, शिक्षा विभाग व कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संचालित होनेवाले इस लीगल लिटरेसी क्लब का उदघाटन 10 दिसंबर को मांडर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में राज्यपाल द्रौपदी मुरमू, मुख्यमंत्री रघुवर […]

मांडर: झारखंड के 203 कस्तूरबा गांधी विद्यालय सहित 500 स्कूलों में लीगल लिटरेसी क्लब के उदघाटन की तैयारी शुरू हो चुकी है. झालसा, शिक्षा विभाग व कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संचालित होनेवाले इस लीगल लिटरेसी क्लब का उदघाटन 10 दिसंबर को मांडर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में राज्यपाल द्रौपदी मुरमू, मुख्यमंत्री रघुवर दास व सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस दीपक मिश्रा करेंगे. कार्यक्रम की तैयारी व स्थल के चयन को लेकर गुरुवार को झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस सह झालसा के एक्जिक्यूटिव चेयरमैन डीएन पटेल ने शिक्षा विभाग की सचिव अाराधना पटनायक के साथ मांडर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया.

उन्होंने कार्यक्रम के स्थल चयन को लेकर कस्तूरबा गांधी विद्यालय के अलावा प्रखंड संसाधन केंद्र के परिसर का भी अवलोकन किया. बाद में कस्तूरबा गांधी विद्यालय के प्रांगण में ही कार्यक्रम के आयोजन को लेकर आइटी, शिक्षा विभाग व प्रशासन के लोगों के साथ ही कस्तूरबा की वार्डन को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये. कहा कि कार्यक्रम की तैयारी व व्यवस्था में कहीं कोई कमी नहीं होनी चाहिए.

क्योंकि 10 दिसंबर का यह कार्यक्रम झारखंड के लिए नजीर बनेगा. कार्यक्रम में लिम्का बुक अॉफ रिकार्ड के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. साथ ही राज्य के 500 स्कूल भी इस कार्यक्रम से जुड़े रहेंगे. यहीं से 500 स्कूलों में लीगल लिटरेसी क्लब का अॉनलाइन उदघाटन किया जायेगा. जस्टिस पटेल ने प्रशासन के तमाम लोगों को कार्यक्रम की तैयारी में अभी से जुट जाने का निर्देश दिया. कहा कि तैयारी का जायजा लेने के लिए वे पुन: तीन या चार दिसंबर को यहां विजिट करेंगे. मौके पर रांची के डीसी मनोज कुमार, एसएसपी कुलदीप द्विवेदी, झालसा के मेंबर सेक्रेटरी एके राय, हाइकोर्ट लीगल सर्विस कमेटी के सेक्रेटरी संतोष कुमार, हाइकोर्ट के जज रत्नाकर भेंगरा, सत्यानंद कुमार, डीइओ रतन महावर, डीएसइ शिवेंद्र कुमार, आरडीडी अच्युतानंद ठाकुर, एडवोकेट संतोष कुमार, दीपक मिश्रा, मुख्य अभियंता रतन कुमार, सहायक अभियंता जयंत कुमार, बीडीओ विष्णुदेव कच्छप, बीइइओ डॉ शेख आसिम सहित अन्य मौजूद थे.

क्या है लीगल लिटरेसी क्लब : झालसा, शिक्षा व कल्याण विभाग की ओर से संचालित इस लिटरेसी क्लब में समय-समय पर जज, डॉक्टर, वकील, प्रोफेसर व पुलिस छात्र-छात्राअों को सरल भाषा में देश के कानून, संविधान, मौलिक अधिकार, सामाजिक कुरीतियों पर कानून, जुबेनाइल एक्ट, पोक्सो एक्ट से संबंधित जानकारी उपलब्ध करायेंगे. लिटरेसी क्लब को झालसा की ओर से 250 सेट पुस्तक (एक सेट में 50 पुस्तकें होंगी) के साथ दो टेबल, 12 कुरसी व किताब के लिए एक अलमारी उपलब्ध कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें