चान्हो: सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में 25 नवंबर को आहूत झारखंड बंद की पूर्व संध्या पर झाविमो कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला व मुख्यमंत्री रघुवर दास, टीएसी सदस्य गंगोत्री कुजूर का पुतला दहन किया. इस दौरान कार्यकर्ताअों ने सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. लोगों से बंद को सफल बनाने की अपील की. मौके पर मंगलेश्वर उरांव, मो इश्तियाक, जुल्फिकार अंसारी, चरवा उरांव, शिव उरांव, सामसुन कुजूर, महादेव भगत सहित अन्य मौजूद थे.
इधर मांडर में भी झाविमो कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला व सीएनटी एसपीटी एक्ट में संशोधन वापस लेने की मांग करते हुए सीएम का पुतला फूंका. मौके पर आबिद अंसारी, महफूज आलम, सेरोफिना मिंज, संजय तिग्गा, नेजाम अंसारी, जमील मलिक सहित अन्य उपस्थित थे. नामकुम. झारखंड बंद की पूर्व संध्या पर नामकुम बाजार से मशाल जुलूस निकाला गया व मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. आम जनों से बंद को सफल बनाने में सहयोग की अपील की गयी. मौके पर जिप सदस्य राजेश कच्छप, किरण सांगा, बीरू साहू, बंधना उरांव, बिरीश मिंज, माइकल रूंडा, सतीष पाल मुंजनी, मुन्ना बड़ाइक, अमर कुमार महतो, अनिल गोप, बीकु सिंह, सर्वजीत सिंह, प्रमोद कुमार, हाबिल मिंज, वचन बड़ाइक आदि मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर काश्तकारी कानूनों में संशोधन बिल पारित होने पर भाजपाइयों ने खुशी जाहिर करते हुए मिठाई बांटी. मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने स्थानीय विधायक रामकुमार पाहन का आभार जताया. इटकी. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन बिल पारित होने के विरोध में झाविमो कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया व 25 नवंबर को आहूत झारखंड बंद को सफल बनाने का निर्णय लिया. पुतला दहन से पूर्व सभा में 23 नवंबर को काला दिन की संज्ञा दी गयी.
मुख्यमंत्री रघुवर दास को आदिवासी व झारखंड विरोधी बताया गया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष राजेन किस्पोट्टा, बलराम गोप, सुनील मिंज, विष्णु महली, वसीम अहमद, रहमतुल्लाह अंसारी, अबू माज, रहमान अंसारी, लाला खान सहित अन्य मौजूद थे.
बेेड़ो. झाविमो ने गुरुवार को महादानी मैदान से मशाल जुलूस निकाला. जुलूस महावीर चौक, थाना गेट, जिला परिषद, बजारटांड़, देवी मंडप होते पुन: महावीर चौक पहुंच कर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया. वक्ताओं ने 25 नवंबर के झारखंड बंद को सफल बनाने का अाह्वान किया. जुलूस में पंचू मिंज, मजकुर सिद्दीकी, मंजूर अंसारी, रीना देवी, करमा उरांव, परवेज आलम, मनोज सिंह, मीर मुसलिम, दशरथ लोहरा, विपिन तिर्की सहित कई लोग शामिल थे. उधर झामुमो प्रखंड कमेटी के तत्वावधान में झारखंड बंद को सफल बनाने को लेकर जुलूस निकाला गया. जुलूस में जिप सदस्य फूलचंद तिर्की, शिशिर लकड़ा, जुगेश उरांव, नीरज कुजूर, जुलकरनैन अंसारी, सरवन खान, बाबूलाल साहू, गणेश पहान, अनु उरांव, विजय गोप, मो फिरोज, एकरार फरूक सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.
रातू. विपक्षी दलों द्वारा काठीटांड़ चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. शुक्रवार के झारखंड बंद के समर्थन में प्रखंड मुख्यालय से काठीटांड़ चौक तक रैली निकाल कर दुकानदारों से प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की गयी. रैली में जिप सदस्य अलोक उरांव, महावीर विश्वकर्मा, महेश महतो, धर्मेंद्र सिंह, पटेल बाबा, पी तिर्की, विष्णु भगत, बेलाल अंसारी, सीमा देवी, अकलिमा खातून, कृष्णा ठाकुर, खलील अंसारी, मंसूर अंसारी, दिनेश साहू, दीपक तिवारी, शाहजहां मंसूरी, क्यूम अंसारी, जीवन साहू, वसीम अंसारी, विमलेश कुमार, तसलीम खान, दिनेश तिग्गा, शमी अंसारी, प्रिंसराज तिवारी सहित झामुमो, कांग्रेस, झाविमो, सीपीआइ (एम), आदिवासी मूलवासी संघर्ष मोरचा के दर्जनों लोग शामिल थे.