रांची: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग अगले वित्तीय वर्ष 2017-18 में राजस्व से संबंधित सारा काम अॉनलाइन करेगा. इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. सारे काम अॉनलाइन डाटा के तहत होंगे. यानी पूरी तरह डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन होगा.
इसके लिए सभी जिलों को कहा गया है कि मैनुअल खतियान व पंजी टू अभिलेखागार में जमा कराने के लिए कार्य योजना तैयार करें. इतना ही नहीं सभी राजस्व कर्मियों, मानकी मुंडा व ग्राम प्रधानों को टैबलेट देने की भी योजना है.
अंचलाधिकारियों के साथ ही अंचल निरीक्षकों व राजस्व कर्मचारियों को भी टैबलेट मिलेगा. सारे राजस्व कर्मी अॉनलाइन काम कर सकें, इसलिए उन्हें टैबलेट दिया जायेगा. मॉडर्न रिकॉर्ड रूम के काम को बढ़ाया जायेगा. रिकॉर्ड रूम को निबंधन कार्यालय व तहसील कार्यालयों से जोड़ा जायेगा. सेटेलाइट सर्वे करायी जायेगी. आइआइटी रुड़की द्वारा यह काम किया जायेगा. इस बाबत पहले ही कैबिनेट की बैठक में एक फैसला लिया गया था. अब इसका क्रियान्वयन कराया जायेगा. इस तरह अगले वित्तीय वर्ष में जमीन का सेटेलाइट सर्वे शुरू कर दिया जायेगा.
हर अंचल कार्यालय को िमलेंगे दो कंप्यूटर
हर अंचल कार्यालय में दो-दो कंप्यूटर उपलब्ध कराये जायेंगे. सारे अंचलों में कंप्यूटर अॉपरेटर भी दिये जायेंगे. आधारभूत सरंचना में भी बड़े बदलाव किये जायेंगे. मौजूदा संरचना में संशोधन किये जाने की योजना है. डिजिटल इंडिया राष्ट्रीय भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम को पूरी तरह धरातल पर उतारा जायेगा.