27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में शराबबंदी: झारखंड के सीमावर्ती जिलों में दिख रहा है असर, दोगुना हुआ शराब से मिलनेवाला राजस्व

रांची: बिहार में शराबबंदी के बाद झारखंड के सीमावर्ती जिलों में शराब की बिक्री में इजाफा हुआ है. पिछले वर्ष की तुलना में बिहार के सीमावर्ती जिलों ने शराब से रिकार्ड राजस्व वसूली की है. झारखंड के 10 जिले बिहार की सीमा से सटे हैं. इन जिलों में पिछले वर्ष की तुलना में दो से […]

रांची: बिहार में शराबबंदी के बाद झारखंड के सीमावर्ती जिलों में शराब की बिक्री में इजाफा हुआ है. पिछले वर्ष की तुलना में बिहार के सीमावर्ती जिलों ने शराब से रिकार्ड राजस्व वसूली की है. झारखंड के 10 जिले बिहार की सीमा से सटे हैं. इन जिलों में पिछले वर्ष की तुलना में दो से तीन गुना तक राजस्व बढ़ा है. इन 10 जिलों में शराब से सबसे ज्यादा राजस्व सरकार को हजारीबाग जिले से मिला है.

वहां शराब की बिक्री से अब तक सरकार को 13.70 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है. दूसरे नंबर पर पलामू रहा. पलामू में पिछले साल सरकार को शराब की बिक्री से 8.80 करोड़ रुपये मिले थे. इस वर्ष 12.68 करोड़ का राजस्व मिला है. गढ़वा, हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, दुमका, गोड्डा, साहेबगंज और देवघर में भी शराब की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले वृद्धि दर्ज की गयी है.

रांची में हुई शराब की सबसे ज्यादा बिक्री : मौजूदा वित्तीय वर्ष में सरकार को शराब की बिक्री से पिछले वर्ष के मुकाबले 116.47 करोड़ रुपये अधिक मिले हैं. झारखंड में सबसे अधिक शराब की बिक्री रांची में होती है. उत्पाद विभाग के अांकड़ों के अनुसार शराब की बिक्री से आने वाले राजस्व के मामले में रांची अव्वल है. दूसरे नंबर पर धनबाद और तीसरे नंबर पर जमशेदपुर रहा. रांची में अक्तूबर महीने तक शराब की बिक्री से 262.07 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है. दूसरे नंबर पर रहे धनबाद में शराब की बिक्री से सिर्फ 50.95 करोड़ रुपये और जमशेदपुर से 42 करोड़ रुपये ही राजस्व के रूप में मिले हैं. वित्तीय वर्ष 2015-16 में भी रांची शराब की बिक्री में पहले नंबर पर था. पिछले वर्ष अक्तूबर तक रांची में शराब की बिक्री से सरकार को 189.34 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था. जमशेदपुर में पिछले वर्ष के मुकाबले शराब की खपत कम हुई है. 2015-16 में जमशेदपुर में शराब से 45.23 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था.
सीमावर्ती जिलों में सबसे ज्यादा राजस्व हजारीबाग से मिला
जिला 2016-17 में राजस्व 2015-16 में राजस्व
रांची 262.07 179.34
खूंटी 1.52 1.26
गुमला 3.65 3.59
लोहरदगा 1.74 1.92
सिमडेगा 3.05 2.89
पूर्वी सिंहभूम 42.00 45.23
पश्चिम सिंहभूम 10.13 9.52
सरायकेला-खरसावां 8.46 7.74
पलामू 12.68 8.80
गढ़वा 4.68 3.79
लातेहार 2.06 1.92
हजारीबाग 13.70 12.04
रामगढ़ 16.46 18.31
चतरा 3.02 2.37
कोडरमा 5.62 4.37
बोकारो 32.11 33.30
धनबाद 50.95 47.37
गिरिडीह 11.60 9.30
दुमका 7.22 6.05
गोड्डा 3.35 2.75
जामताड़ा 4.41 4.10
साहेबगंज 3.72 3.42
पाकुड़ 3.70 3.52
देवघर 8.75 7.07
कुल योग 564.22 447.75

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें