19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थापना दिवस समारोह में दिखेगा झारखंड का सांस्कृतिक विकास

रांची: झारखंड सरकार की प्रवक्ता निधि खरे ने बताया कि इस बार 13 से 16 नवंबर तक धूमधाम से राज्य स्थापना दिवस मनाया जायेगा. शुक्रवार को खुद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आयोजन की समीक्षा की. श्रीमती खरे ने बताया कि सांस्कृतिक विकास की थीम पर राज्य के सभी जिलों में 13 से 15 नवंबर तक […]

रांची: झारखंड सरकार की प्रवक्ता निधि खरे ने बताया कि इस बार 13 से 16 नवंबर तक धूमधाम से राज्य स्थापना दिवस मनाया जायेगा. शुक्रवार को खुद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आयोजन की समीक्षा की. श्रीमती खरे ने बताया कि सांस्कृतिक विकास की थीम पर राज्य के सभी जिलों में 13 से 15 नवंबर तक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इधर, राजधानी को पूरी खूबसूरती के साथ सजाया जायेगा. मोरहाबादी मैदान में की जा रही लाइटिंग आकर्षण होगी. उसके अलावा राजधानी के प्रमुख चौक-चौराहों पर भी लाइटिंग की विशेष व्यवस्था होगी. 15 नवंबर की सुबह स्कूली बच्चे प्रभात फेरी निकालेंगे. बच्चों के बीच टी-शर्ट और टॉफियां बांटी जायेंगी.
राज्यपाल करेंगी मुख्य समारोह का उदघाटन : श्रीमती खरे ने बताया कि 15 नवंबर को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में होने वाले मुख्य समारोह का उदघाटन राज्यपाल द्रौपदी मुरमू करेंगी. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सुदर्शन भगत और जयंत सिन्हा भी मौजूद रहेंगे. समारोह में 600 कनीय अभियंताओं को नियुक्ति पत्र सौंपा जायेगा. इसके अलावा पांच हजार पोषण सखी, 375 रोजगार सेवक, दो हजार स्वयं सहायक समूहों को चयन पत्र दिये जायेंगे. वन अधिकार के तहत पांच हजार लोगों को जमीन का पट्टा दिया जायेगा. 35 लाख टिकाऊ मच्छरदानी का वितरण भी किया जायेगा.
राज्य का नाम रोशन करनेवाले खिलाड़ी होंगे पुरस्कृत : समारोह के दौरान झारखंड का नाम पूरी दुनिया में रोशन करने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार भी प्रदान किये जायेंगे. ध्यानचंद पुरस्कार से पुरस्कृत सिलवानुस डुंगडुंग, हॉकी खिलाड़ी निक्की प्रधान, तीरंदाज दीपिका कुमारी और लक्ष्मी रानी मांझी को पांच-पांच लाख रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा. शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इसमें झारखंड के लोक कलाकारों के अलावा गोवा के कलाकार नृत्य की प्रस्तुति करने विशेष रूप से आ रहे हैं. प्रसिद्ध पार्श्वगायिका सुनिधि चौहान अपनी आवाज का जादू बिखरेंगी. समारोह के लिए विशेष रूप से मांदर की आकृति वाला स्टॉल तैयार किया जा रहा है.
मोरहाबादी मैदान में आयोजित होगा विकास मेला : श्रीमती खरे ने बताया 13 नवंबर को मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा मोरहाबादी मैदान में विकास मेला का उदघाटन करेंगे. विकास मेला में राज्य सरकार के 15 विभागों और झारखंड में कार्यरत उद्यमियों द्वारा कुल 104 स्टॉल लगाये जायेंगे. खाने-पीने की भी व्यवस्था होगी. स्थानीय और अन्य प्रदेशों के व्यंजनों के लिए अलग स्टॉल होगा. इस दिन आड्रे हाउस में प्रोफेशनल चित्रकारों द्वारा सांस्कृतिक विरासत पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इनमें से चयनित पेंटिंग को सरकारी कैलेंडर में स्थान मिलेगा. 14 नवंबर को स्कूली बच्चों के लिए बिरसा मुंडा स्टेडियम में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा. 700 छात्रों के बीच होने वाली प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य समारोह के दौरान पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें