रांची: राजधानी के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. इमरजेंसी या दुर्घटना होने पर 7467 डायल करते ही अत्याधुनिक कार्डियेक एंबुलेंस आपके पास पहुंचेगी. यह एंबुलेंस आपको घर या दुर्घटना स्थल से उठा कर रिम्स के ट्रॉमा सेंटर या सेंट्रल इमरजेंसी पहुंचायेगी. यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम बेहतर चिकित्सा सेवा के लिए उपलब्ध होगी. इसके लिए टॉल फ्री नंबर 7467 पर डायल करना होगा. इस सेवा को शुरू करने के लिए रिम्स प्रबंधन प्रस्ताव तैयार करने में जुटा हुआ है.
शीघ्र ही रिम्स प्रबंधन जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, इंश्योरेंस कंपनी, सामाजिक संगठनों व आम समितियों के साथ बैठक करेगा. बैठक में सहमति बनने पर सेवा को शुरू करने का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा जायेगा. उम्मीद है कि दिसंबर के प्रथम सप्ताह में यह बैठक होगी.
आकस्मिक सेवा में लगेगी छह एंबुलेंस : ट्रॉमा सेंटर से शुरू होनेवाली आकस्मिक सेवा के लिए छह एंबुलेंस को लगाया जायेगा. वर्तमान में रिम्स के पास तीन कार्डियेक एंबुलेंस है. एक एंबुलेंस रेडक्राॅस दे रहा है, जिसे राज्यसभा सांसद परिमल नथवाणी ने दिया था. इसके अलावा रिम्स दो कार्डियेक एंबुलेंस विभिन्न एनजीओ या काॅरपोरेट घरानों से लेगा.
मार्च से सेवा शुरू होने की उम्मीद
: रिम्स के ट्रॉमा सेंटर की आधारभूत संरचना अंतिम चरण में है. अधिकांश भू-भाग तैयार हो गया है. भवन का निर्माण करने वाली एजेंसी ने इसे अगले साल फरवरी माह में हैंड ओवर करने का आश्वासन दिया है. अगले साल मार्च माह के अंत तक यह सेवा शुरू होने की उम्मीद है. इधर, रिम्स प्रबंधन आधारभूत संरचना तैयार होने से पहले मैन पावर और अन्य स्टाफ की नियुक्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास फाइल भेज चुका है.
प्रशिक्षण के लिए भेजा जायेगा एम्स : ट्राॅमा सेंटर शुरू होने से पहले चिकित्सक, नर्स व पारा मेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण के लिए एम्स भेजा जायेगा. वहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रत्येक एंबुलेंस के लिए टीम बनायी जायेगी, जो राजधानी के विभिन्न स्थानों पर रहेगी.
रिम्स ट्रॉमा सेंटर को बेहतर तरीके से शुरू करना हमारे प्रमुख एजेंडे में है. जिला प्रशासन, आम आदमी, पुलिस आदि के साथ मिल कर यह सेवा शुरू करना चाहते हैं, ताकि इमरजेंसी होने पर एंबुलेंस का उपयोग किया जा सके. हम चाहते हैं टोल फ्री नंबर 7467 हो. मोबाइल के डायल पैड पर रिम्स (rims) लिखते ही यह नंबर आ जायेगा. डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक, रिम्स