घटना के बाद मुहल्ले के लाेगाें ने इसकी शिकायत जब नगर निगम से की, तो निगम की ओर से उन्हें कहा गया कि कुत्ता पकड़नेवाली टीम आपके मोहल्ले में भेजी जा रही है, लेकिन शाम तक निगम की टीम नहीं आयी.
Advertisement
तीन साल के बच्चे को घसीट कर ले गये कुत्ते
रांची: राजधानी रांची में रविवार की शाम चार आवारा कुत्ते तीन वर्षीय मासूम जैद को घसीट कर गाड़ी के नीचे ले गये आैर उसे बुरी तरह नाेंच डाला. कुत्ते कभी उसकी जांघ काे नोंच रहे थे, तो कभी हाथ काे. तभी मुहल्ले की एक महिला की नजर उस बच्चे पर पड़ी. उसके चिल्लाने पर लोग […]
रांची: राजधानी रांची में रविवार की शाम चार आवारा कुत्ते तीन वर्षीय मासूम जैद को घसीट कर गाड़ी के नीचे ले गये आैर उसे बुरी तरह नाेंच डाला. कुत्ते कभी उसकी जांघ काे नोंच रहे थे, तो कभी हाथ काे. तभी मुहल्ले की एक महिला की नजर उस बच्चे पर पड़ी. उसके चिल्लाने पर लोग गाड़ी की ओर दौड़े आैर कुत्ताें काे भगाया. यह घटना वार्ड नंबर 27 के निजाम नगर की है. बुरी तरह घायल बच्चे का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. बच्चे के सिर, गले व पीठ पर भी कई जगह जख्म के निशान पाये गये.
अकेला देख घसीटा बच्चे को : प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया िक अर्श मोहम्मद के तीन वर्षीय पुत्र मो जैद सोमवार की शाम अपने घर के सामने अकेले खेल रहा था. तभी कुत्ते उसे घसीट कर ले गये आैर बच्चे काे बुरी तरह जख्मी कर दिया.
घटना के बाद मुहल्ले के लाेगाें ने इसकी शिकायत जब नगर निगम से की, तो निगम की ओर से उन्हें कहा गया कि कुत्ता पकड़नेवाली टीम आपके मोहल्ले में भेजी जा रही है, लेकिन शाम तक निगम की टीम नहीं आयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement