महिला का शव कमरे के अंदर मिला. घटना के बाद वीरेंद्र पाठक फरार हो गया. सूचना मिलने पर दिन के करीब दो बजे जगन्नाथपुर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे व शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. वीरेंद्र पाठक पर हत्या की घटना में शामिल होने का आरोप पुत्र सुशांत आनंद पाठक ने लगाया है. पुलिस ने पति वीरेंद्र पाठक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है.
पुत्र सुशांत पाठक ने पुलिस को बताया कि उसकी मां और पिता के बीच अक्सर झगड़ा होता था. इसी कारण मां बड़े भाई के साथ डालटनगंज में रहती थी. वह दो दिन पहले ही सिंह मोड़ स्थित घर आयी थी. पिता, मां पर सिंह मोड़ स्थित घर में ही रहने के लिए दबाव डालते थे, लेकिन वह यहां नहीं रहना चाहती थी. सुशांत ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब पांच बजे इसी बात को लेकर फिर से मां के साथ पिता का विवाद हो गया था. इसी विवाद में पिता ने मां की हत्या कर दी होगी.
पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त चाकू व खून से सना शर्ट व गंजी बरामद कर लिये हैं. शर्ट और गंजी की पहचान पुत्र ने अपने पिता के कपड़े के रूप में की है. सुशांत पाठक ने अपने पिता का मोबाइल नंबर भी पुलिस को दिया, लेकिन पुलिस ने जब उस नंबर पर संपर्क किया, तब मोबाइल बंद मिला. पुलिस तकनीकी शाखा के सहयोग से मोबाइल का लोकेशन निकालने का प्रयास कर रही है.