23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी हाथियों ने दो घर तोड़े, फसल रौंदी

अनगड़ा: प्रखंड क्षेत्र में उत्पात मचाने के बाद 15 जंगली हाथियों का झुंड गुरुवार की रात ओरमांझी क्षेत्र में चला गया. जाते-जाते हाथी हापतबेड़ा के दो घरों को क्षतिग्रस्त कर अनाज खा गये व बरबाद कर दिया. कई खेतों में लगी धान की फसल को भी नष्ट कर दिया. इधर पंचायत सचिवालय बीसा में शुक्रवार […]

अनगड़ा: प्रखंड क्षेत्र में उत्पात मचाने के बाद 15 जंगली हाथियों का झुंड गुरुवार की रात ओरमांझी क्षेत्र में चला गया. जाते-जाते हाथी हापतबेड़ा के दो घरों को क्षतिग्रस्त कर अनाज खा गये व बरबाद कर दिया. कई खेतों में लगी धान की फसल को भी नष्ट कर दिया.

इधर पंचायत सचिवालय बीसा में शुक्रवार को वन विभाग ने कुच्चु, नवागढ़, बीसा, गेतलसूद व सुरसू पंचायत क्षेत्र के 75 हाथी प्रभावितों के बीच करीब पौने तीन लाख रुपये का चेक मुआवजा के रूप में बांटा. चेक का वितरण विधायक रामकुमार पाहन व रेंजर आरके सिंह ने किया.

मौके पर बीसा मुखिया, ग्राम प्रधान उमेश बड़ाइक, बंधन मुंडा, मनेश महतो, जयप्रकाश महतो, नरेश साहू, रामनाथ महतो, हेमनाथ महतो, शिकारी महतो, रामसाय मुंडा सहित अन्य मौजुद थे. कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने विधायक से वन विभाग से मिले संसाधनों का उपयोग व्यक्तिगत कार्य में करने की शिकायत की. रेंजर आरके सिंह ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को चिह्नित कर लिया गया है. आगे से बगैर विधायक की अनुशंसा के किसी को भी संसाधन नहीं दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें