इधर पंचायत सचिवालय बीसा में शुक्रवार को वन विभाग ने कुच्चु, नवागढ़, बीसा, गेतलसूद व सुरसू पंचायत क्षेत्र के 75 हाथी प्रभावितों के बीच करीब पौने तीन लाख रुपये का चेक मुआवजा के रूप में बांटा. चेक का वितरण विधायक रामकुमार पाहन व रेंजर आरके सिंह ने किया.
मौके पर बीसा मुखिया, ग्राम प्रधान उमेश बड़ाइक, बंधन मुंडा, मनेश महतो, जयप्रकाश महतो, नरेश साहू, रामनाथ महतो, हेमनाथ महतो, शिकारी महतो, रामसाय मुंडा सहित अन्य मौजुद थे. कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने विधायक से वन विभाग से मिले संसाधनों का उपयोग व्यक्तिगत कार्य में करने की शिकायत की. रेंजर आरके सिंह ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को चिह्नित कर लिया गया है. आगे से बगैर विधायक की अनुशंसा के किसी को भी संसाधन नहीं दिया जायेगा.