28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां- बेटी पर जानलेवा हमला करने का मामला, सोनी परवीन ने की मांग, आरोपी को मिले कड़ी से कड़ी सजा

रांची : हिंदपीढ़ी के खेत मोहल्ला निवासी आबदा खातून व उनकी पुत्री साजरा परवीन पर जानलेवा हमला के मामले में गुरुवार को हिंदपीढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. आबदा खातून की छोटी बेटी सोनी परवीन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई. उसने आरोपी रमजान को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग पुलिसकर्मियों से […]

रांची : हिंदपीढ़ी के खेत मोहल्ला निवासी आबदा खातून व उनकी पुत्री साजरा परवीन पर जानलेवा हमला के मामले में गुरुवार को हिंदपीढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. आबदा खातून की छोटी बेटी सोनी परवीन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई. उसने आरोपी रमजान को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग पुलिसकर्मियों से की. आरोपी को हिंदपीढ़ी पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया़ पुलिस ने बताया कि वह पागल नहीं है़.

गौरतलब है कि रमजान, सोनी परवीन से शादी करना चाहता था़ सोनी की मां व बहन ने शादी से इनकार कर दिया था़ उसके बाद आरोपी ने बुधवार की रात सोनी की मां व बहन पर चाकू से जानलेवा हमला किया था़ गंभीर रूप से घायल दोनों को रिम्स के न्यूरो वार्ड में भरती कराया गया है़ रिम्स में अपनी बहन व मां की देखभाल कर रही सोनी परवीन ने कहा कि दो साल पहले भी रिक्शा चालक मो रमजान ने शादी से इनकार करने पर उसके घर का एसबेस्टस तोड़ दिया था और जबरन घर में घुस गया था़ उस समय मोहल्ले के लोगों ने पकड़ कर उसकी जम कर पिटाई कर दी थी़ इस पिटाई में उसका दांत टूट गया था़ उसके बाद से वह शांत हो गया था़ सोनी के घर वालों को लगा कि अब रमजान सुधर गया है़ उसके बाद घरवाले उससे कोई मतलब नहीं रखते थे़.
बुधवार को अचानक घर पहुंचा और कर दिया हमला
जख्मी साजरा परवीन ने बताया कि बुधवार को वह घर के बाहर पानी भर रही थी़ उसी समय रमजान आया और शादी की बात करने लगा़ जब हमलोगोें ने इनकार किया, तो वह चाकू से हमला कर दिया़ मां आबदा खातून पर हमला किया, जब हमने विराेध किया तो मेरे हाथ, सिर व शरीर के अन्य हिस्साें पर वार कर दिया़ हमलोगाें ने शोर मचाया, तो मोहल्ले के लोग जमा हो गये़ उस समय मेरी छोटी बहन सोनी परवीन बड़ी बहन काे डॉक्टर के पास लेकर गयी थी़ मोहल्ले के लोगों ने ही हमें रिम्स में भरती कराया़.
अभिभावकों को शादी की बात करने के लिए कहा था
सोनी ने बताया कि उसकी मां आबदा खातून ने रमजान को शादी की बात करने के लिए उसके माता-पिता को भेजने के लिए कहा था़ रमजान ने कहा था कि उसके घरवाले उसकी शादी करने के लिए तैयार नहीं होंगे़ उसके बाद आबदा खातून ने भी शादी से इनकार कर दिया़ शादी से इनकार करने के बाद से ही वह बौखला गया था़ उसी बौखलाहट में उसने हमला कर दिया़ सोनी परवीन ने बताया कि छह बहनों में वह सबसे छोटी है़ चार बहनों की शादी हो चुकी है़ साजरा और वह छोटा-मोटा काम कर अपना घर चलाती है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें