Advertisement
गंदगी मिली, तो एजेंसी का दोगुना पैसा कटेगा
रांची : अस्पताल परिसर में सफाई-व्यवस्था के एवज में रिम्स प्रबंधन संबंधित एजेंसी को अच्छी खासी राशि का भुगतान करता है. ऐसे में प्रबंधन ने एजेंसी को स्पष्ट निर्देश दिया है किसी भी स्थिति में अस्पताल परिसर में गंदगी नहीं मिलनी चाहिए. अगर ऐसा हुआ, तो एजेंसी का दोगुना पैसा काट लिया जायेगा. दो बार […]
रांची : अस्पताल परिसर में सफाई-व्यवस्था के एवज में रिम्स प्रबंधन संबंधित एजेंसी को अच्छी खासी राशि का भुगतान करता है. ऐसे में प्रबंधन ने एजेंसी को स्पष्ट निर्देश दिया है किसी भी स्थिति में अस्पताल परिसर में गंदगी नहीं मिलनी चाहिए. अगर ऐसा हुआ, तो एजेंसी का दोगुना पैसा काट लिया जायेगा.
दो बार कट चुका है पैसा : सफाई करने वाली एजेंसी पर रिम्स प्रबंधन ने गंदगी मिलने पर पैसा काटा गया है. इसके बावजूद अस्पताल परिसर में कई जगह गंदगी मिल रही है. यही कारण है कि प्रबंधन एजेंसी पर सख्त कार्रवाई करना चाहता है. सूत्रों की मानें तो प्रबंधन अब जुर्माना के तौर पर राशि को दोगुना करने पर विचार कर रहा है. सफाई का जायजा लेने के लिए अस्पताल परिसर का निरीक्षण निदेशक, अधीक्षक, उपाधीक्षक एवं मेडिकल अफसर स्टोर लेंगे.
सफाई एजेंसी को यह निर्देश दिया गया है कि अगर अस्पताल परिसर में गंदगी मिली, तो पैसा काटा जायेगा. सफाई के लिए रिम्स, एजेंसी को अच्छा पैसा देता है, इसलिए सफाई तो करनी ही होगी.
डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement