रांची: टाटीसिलवे स्थित पुराना चतरा गांव के ग्रामीणों ने गोपी उरांव के परिवार के एक सदस्य को नौकरी व मुआवजा देने की मांग की है. सोमवार को ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर गोपी के शव को सड़क पर रख कर रांची-पुरुलिया रोड जाम कर दिया. जाम करनेवालों में ज्यादातर महिलाएं थीं. सड़क जाम की सूचना मिलने पर नामकुम की बीडीओ शुभ्रा वर्मा जाम स्थल पर पहुंचीं व ग्रामीणों से बात की.
मौके पर मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता के रूप में 10 हजार रुपये दिये गये. बीडीओ ने अन्य मांगों पर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया. आश्वासन के बाद शाम लगभग 5.30 बजे ग्रामीणों ने रोड जाम खत्म किया.
इससे पहले ग्रामीण सुबह से ही टाटीसिलवे चौक पर जमे थे. पोस्टमार्टम के बाद शव वहां पहुंचने का इंतजार कर रहे थे. दिन के लगभग 2.30 बजे शव पहुंचा, जिसके बाद इलाहाबाद बैंक चौक के पास रोड जाम कर दिया गया. ग्रामीण एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग कर रहे थे. इसके अलावा टाटीसिलवे थाना प्रभारी को निलंबित करने, ठेकेदार अशोक प्रसाद जायसवाल को सजा व ठेकेदारी की लाइसेंस रद्द करने की भी मांग रखी गयी है. जाम-प्रदर्शन में जिला परिषद सदस्य आरती कुजूर तथा टाटी व सिलवे की मुखिया भी शामिल थीं.