21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरदार पटेल होते, तो नहीं रहती कश्मीर की समस्या: रघुवर दास

चाईबासा: सरदार पटेल का निधन 1950 में हो गया. अगर सरदार पटेल 1950 के बाद जीवित रहते तो, कश्मीर की समस्या नहीं रहती. कश्मीर हमारा है और हमारा ही रहेगा. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को चाईबासा के फुटबॉल मैदान में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में कहीं. उन्होंने कहा कि जीवित रहते सरदार […]

चाईबासा: सरदार पटेल का निधन 1950 में हो गया. अगर सरदार पटेल 1950 के बाद जीवित रहते तो, कश्मीर की समस्या नहीं रहती. कश्मीर हमारा है और हमारा ही रहेगा. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को चाईबासा के फुटबॉल मैदान में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में कहीं.

उन्होंने कहा कि जीवित रहते सरदार वल्लभ भाई पटेल को सरकार से उचित सम्मान नहीं मिला. सरदार पटेल को सम्मान दिलाने का बीड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उठाया है. इसी उद्देश्य से सरदार पटेल की जयंती को देशभर में एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. चाणक्य के बाद देश को एक सूत्र में बांधने वाले दूसरे व्यक्ति सरदार पटेल थे. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने पूरे देश को एक सूत्र में बांधा. इस कारण उनको कई लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ी. मुख्यमंत्री ने बॉर्डर पर तैनात सैनिकों और झारखंड के विभिन्न जंगलों में उग्रवाद से लड़ रहे जवानों को सलामी दी. उन्होंने कहा कि हमें सुरक्षित रखने के लिए बॉर्डर और देश के अंदर हमारे जवान लड़ रहे हैं. कार्यक्रम में सिंहभूम सांसद लक्ष्मण गिलुवा, कोल्हान डीआइजी शंभु ठाकुर, टीएसी सदस्य जेबी तुबिद आदि शामिल थे.
विदेशी ताकतें हैं सक्रिय : मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ विदेशी ताकतें देश व झारखंड को बरबाद करना चाहती हैं, लेकिन हमें एक होकर इसका जवाब देना होगा. उग्रवाद हो या आतंकवाद, दोनों का जवाब एकता ही है. अगर हम एक रहेंगे, तो इन दोनों से लड़ने में आसानी होगी. बिना एकता के विकास संभव नहीं है.
मुंडा के घर काली पूजा, महाप्रसाद लेने पहुंचे रघुवर
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के घोड़ा बांधा जमशेदपुर स्थित घर में काली पूजा का आयोजन किया गया. सोमवार को पूजा के बाद हजारों लोगों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. महाप्रसाद को लेकर सुबह दस बजे से ही लोगों के आने का क्रम शुरू हुआ, जो देर शाम तक चला. इनमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री रघुवर दास, मंत्री सरयू राय, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, सांसद विद्युत वरण महतो, पीएन सिंह, वीडी राम, 20 सूत्री के उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, विधायक मेनका सरदार, लक्ष्मण टुडू,साधू चरण महतो, गंगोत्री कुजूर, डॉ जीतू चरण राम, ढुलू महतो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी, टिस्को के एमडी टीवी नरेंद्रन आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें