27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर बालेश्वर ने किया सरेंडर

रांची : भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर बालेश्वर उरांव उर्फ बालेश्वर जी ने मंगलवार को डीजीपी डीके पांडेय के समक्ष सरेंडर कर दिया. वह लातेहार जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र के खैसही टोला चुनहट का रहनेवाला है. सरकार ने उस पर पांच लाख रुपये इनाम की घोषणा कर रखी थी. सरेंडर करने के बाद […]

रांची : भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर बालेश्वर उरांव उर्फ बालेश्वर जी ने मंगलवार को डीजीपी डीके पांडेय के समक्ष सरेंडर कर दिया. वह लातेहार जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र के खैसही टोला चुनहट का रहनेवाला है. सरकार ने उस पर पांच लाख रुपये इनाम की घोषणा कर रखी थी. सरेंडर करने के बाद उसने बताया कि 14 जुलाई 2016 को बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य बालकेश्वर उरांव उर्फ बड़ा विकास द्वारा सरेंडर करने के बाद वह इसके लिए खुद को तैयार किया.
पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि बालेश्वर का सरेंडर बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि ऑपरेशन नयी दिशा के तहत बालेश्वर के सरेंडर के बाद दूसरे नक्सली भी इससे प्रभावित होंगे. डीजीपी ने बालेश्वर के परिवार के लोगों के लिए पांच लाख रुपये का चेक दिया. कार्यक्रम में आइजी अभियान एमएस भाटिया, पलामू के प्रभारी डीआइजी विपुल शुक्ला और लातेहार के एसपी अनूप बिरथरे उपस्थित थे.
10 मामले दर्ज हैं बालेश्वर उरांव पर
जानकारी के मुताबिक बालेश्वर के खिलाफ लातेहार के विभिन्नथानों में 10 मामले दर्ज हैं. सभी मामले नक्सली घटना से जुड़े हैं. जिन मामलों में पुलिस को बालेश्वर की तलाश थी, उसमें बालूमाथ थाना कांड संख्या-11/2012 व 26/2016 लातेहार थाना कांड संख्या-136/2012, 137/2012, 60/2015 व 30/2016, बरवाडीह थाना कांड संख्या-01/2013 व 02/2013, मनिका थाना कांड संख्या-15/2014, हेरहंज थाना कांड संख्या 14/2016 हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें