Advertisement
बंद समर्थकों ने किया प्रदर्शन, रोड जाम
सर्वदलीय संघर्ष मोरचा के आह्वान पर आहूत झारखंड बंद का राजधानी के आसपास के क्षेत्रों में मिलाजुला असर दिखा. कई जगहों पर बंद समर्थकों ने रोड जाम किया. जिन्हें पुलिस ने हिरासत में रखने के बाद शाम में छोड़ दिया. बंद के दौरान लंबी दूरी के वाहन नहीं चले. दुकानें बंद रही. विधि-व्यवस्था को लेकर […]
सर्वदलीय संघर्ष मोरचा के आह्वान पर आहूत झारखंड बंद का राजधानी के आसपास के क्षेत्रों में मिलाजुला असर दिखा. कई जगहों पर बंद समर्थकों ने रोड जाम किया. जिन्हें पुलिस ने हिरासत में रखने के बाद शाम में छोड़ दिया. बंद के दौरान लंबी दूरी के वाहन नहीं चले. दुकानें बंद रही. विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस गश्त लगाती रही. बंद शांतिपूर्ण रही.
लापुंग : प्रखंड में बंद शांतिपूर्ण रहा. प्रखंड व अंचल कार्यालय खुले पर पदाधिकारी नहीं दिखे. स्टेट बैंक खुला पर लेन-देन नहीं हुआ. लंबी दूरी के वाहन नहीं चले. टेंपो भी बंद रहे. हाट-बाजार नहीं लगा. थाना प्रभारी सदल-बल गश्ती करते देखे गये.
नामकुम. शैक्षणिक संस्थान बंद थे. यातायात ठप थी. दुकान व प्रतिष्ठान कम ही खुले. कई जगहों पर बंद समर्थकों ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाल कर दुकानें बंद करायी. जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर शाम को रिहा कर दिया. इनमें रमेश पांडेय, मुन्ना बड़ाइक, राजेश कच्छप, मनसा बड़ाइक, बंधना उरांव, नेम्हस मिंज, पवन नायक, डॉ विनोद सिंह, प्रकाश पांडेय, बबलू मुंडा आदि शामिल थे.
अनगड़ा. दुकानें व व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले रहे. रांची-पुरुलिया मुख्य मार्ग पर इक्का-दुक्का वाहन नजर आये. लंबी दूरी के एक भी वाहन नहीं चले. आदिवासी अधिकार मंच के बैनर तले बंद समर्थकों ने सीपीआइ एम नेता श्रीपद मुंडा के नेतृत्व में कांशीडीह में रैली निकाली. रांची-पुरुलिया मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन किया. बाद में पुलिस ने श्रीपद मुंडा को हिरासत में ले लिया. थानेदार रामबाबू मंडल ने बंद समर्थकों को समझा-बुझा कर सड़क से हटाया.
चान्हो/मांडर. बंद के दौरान कुछ निजी स्कूलों को छोड़ दुकानें व प्रतिष्ठान खुले रहे. दिन भर छोटे वाहन चलते रहे. सिर्फ लंबी दूरी व भारी वाहनों का परिचालन बंद रहा. बंद के समर्थन में चान्हो में सड़क पर उतरे झाविमो के मंगलेश्वर उरांव, अजित सिंह, मो इश्तियाक, मो इरशाद, मो जुल्फिकार, प्रमोद साहू, चरवा उरांव, सुनील उरांव, कांग्रेस के मो मोजीबुल्लाह व झामुमो के मो अशफाक सहित अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया था. जिन्हें बाद में थाना से ही छोड़ दिया गया. किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
हटिया. बंद समर्थकों ने 10 बजे के करीब तुपुदाना चौक व हटिया की सभी दुकानें बंद करा दी. सरकार विरोधी नारे लगाये. सूचना मिलने पर हटिया डीएसपी शिवेंद्र, नामकुम अंचलाधिकारी मनोज कुमार व तुपुदाना ओपी प्रभारी सुजीत राय तुपुदाना पहुंचे व बंद करा रहे सुंदरी तिर्की, सतीश पांडा, बबलू शुक्ला, राम मनोज साहू, महावीर महतो, शिवचरण मुंडा, अरविंद सिंह, मदन बड़ाइक सहित 15 लोगों को हिरासत में लेकर थाना ले आये. शाम पांच बजे सभी को छोड़ दिया गया.
बुढ़मू. बड़े-छोटे वाहन नहीं चले. ज्यादातर निजी विद्यालयों में ताला लटका रहा. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जाकिर हुसैन के नेतृत्व में कांग्रेस व राजद के कार्यकर्ताअों ने रोड जाम कर सरकार विरोधी नारे लगाये. इस दौरान विजय राम, विनोद मुंडा, बालेश्वर यादव, भरत नायक, तूफान नायक, लाला नायक, मनमोहन नायक, मुख्तार आलम सहित अन्य मौजूद थे.
ओरमांझी. बंद के समर्थन में कांग्रेस व झाविमो के नेता व कार्यकर्ताअों ने शास्त्री चौक दड़दाग में एनएच-33 पर प्रदर्शन किया. सरकार विरोधी नारे लगाये. नेतृत्व प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रमेश उरांव व झाविमो अध्यक्ष लक्ष्मण साहू ने किया. मौके पर अशोक कुमार गुप्ता, हरि प्रसाद यादव, मुंतजीर अहमद रजा, सुरेश साहू, प्रेमनाथ मुंडा, देवेंद्र ठाकुर, सफीउल्ला अंसारी, मुकेश पांडेय, अघनु मुंडा, इसलाम अंसारी, असलम अंसारी आदि मौजूद थे.
पिस्कानगड़ी. बसें नही चली. सीपीआइ (एम) के कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में नारे लगाते व बंद कराते हुए नया बाजार होते चेक पोस्ट पहुंचे. सभा की. सभा को राज्य कमेटी सदस्य सुभाष मुंडा ने संबोधित किया. इस दौरान बिरसा मुंडा, कपिल महतो, अमित मुंडा, बिगल उरांव, मधुआ कच्छप, अशोक मुंडा, अमित मुंडा, किशुन उरांव, मनोज शाही सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे. पुलिस सभी को हिरासत में लेकर थाना ले आयी. कुछ समय बाद उन्हें छोड़ दिया गया.
इटकी में रांची-लोहरदगा ट्रेन को रोका
इटकी. बंद को लेकर इटकी-रांची व गुमला-रांची मार्ग पर बड़े-छोटे वाहनों का परिचालन ठप रहा. बंद समर्थक झाविमो प्रखंड अध्यक्ष राजेन किस्पोट्टा के नेतृत्व में जुलूस की शक्ल में इटकी रेेलवे स्टेशन पहुंचे व आरएल फोर ट्रेन को थोड़ी देर के लिए रोक दिया. इसके बाद इटकी बाजार की दुकानों के अलावा बैंकों व डाकघर को भी बंद करा दिया.
बंद करानेवालों में झाविमो के बलराम गोप, विष्णु महली, अबु माज, भानुप्रताप सिंह, सेराज अंसारी, पारस उरांव, राजू परधिया, शीतल उरांव, जैतून तिर्की व अन्य शामिल थे. इधर बार-बार की बंदी पर रांची सिटी राइड बस ऑनर्स के अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि बंदी से वाहन मालिक काफी परेशान हैं. उन्हें अपना व्यवसाय चलाने में काफी परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement