अनगड़ा. अंजुमन अवामी तरक्की एदारा की बैठक सोमवार को हेसल में हुई. वक्ताअों ने कहा कि तीन तलाक के मामले पर किसी भी प्रकार का सरकारी हस्तक्षेप स्वीकार्य नहीं है.
बैठक में पूर्व मुखिया हाजी शमसुद्दीन, मौलाना हाजी अलीमुद्दीन, मुस्तफा अंसारी, अब्बास अंसारी, मौलाना अब्दुल मजीद, अमानत अंसारी सहित अन्य ने अपनी बात रखी. मौके पर सलीम अंसारी, कुदुस अंसारी, सफीक अंसारी, इलियास अंसारी, बहाव अंसारी, मजलूम अंसारी, सगीर अंसारी, जावेद अंसारी, गुलजार अंसारी, बसारत अंसारी, शरीफ अंसारी, मेराज अंसारी, महबूब अंसारी, शकील अंसारी, मरियम खातून, सजिरन खातून, फातिमा खातून सहित अन्य मौजूद थे.
अंजुमन इसलामिया की बैठक : ओरमांझी. अंजुमन इसलामिया सेंट्रल कमेटी की बैठक इरबा मदरसा में हाजी मो एहसान अंसारी की अध्यक्षता में हुई. वक्ताअों ने धार्मिक अधिकारों की रक्षा के लिए मुसलमानों से तैयार रहने का आह्वान किया. बैठक में पूर्व उप प्रमुख मुंतजीर अहमद रजा, कारी अमालुदीन, रजब अली, सज्जाद कामी, अमालुदीन अंसारी, रुस्तम अली, मौलाना जमीरूद्दीन, रहीम अंसारी, अख्तर अंसारी, गफ्फार अंसारी, रफीक अंसारी, जियाउल हक, मकबूल अंसारी, सुहैल अंसारी सहित प्रखंड के सभी मसजिदों के इमाम व अंजुमन इसलामिया के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे.