रांची: झारखंड आंदोलनकारी मोरचा केंद्रीय समिति की बैठक मोरहाबादी स्थित संगम गार्डेन हॉल में हुई. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार 31 मार्च से पहले आंदोलनकारियों को चिह्न्ति कर उन्हें सम्मानित करे, अन्यथा आंदोलनकारी सड़क पर उतरेंगे. वक्ताओं ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री व आंदोलनकारी आयोग के सदस्य सुधीर महतो के निधन से जो पद खाली हुआ है, उस स्थान पर जल्द किसी आंदोलनकारी को स्थान दिया जाये.
आयोग का कार्यकाल छह मई 2014 तक है, इसलिए उस समय तक चलाये जाने के लिए आयोग को संपूर्ण संसाधन उपलब्ध कराया जाये, ताकि तेज गति से आंदोलनकारियों को चिह्न्ति किया जा सके.
साथ ही जनजागरण अभियान के तहत 11 मार्च को मोरचा सभी जिला मुख्यालयों में धरना व प्रदर्शन करेगा. बैठक में मोरचा के संयोजक मंडल के सदस्य मुमताज अहमद खां, विमल कच्छप, शफीक आलम, बिरसा मुंडा, रामशरण विश्वकर्मा, जुबैर अहमद, चिंतामणि सांगा, शिव शंकर महतो, दिवाकर साहु, अनवर खान, सोना कच्छप आदि उपस्थित थे.