19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के आठ तालाबों में निगम बनायेगा विसर्जन कुंड

रांची. राजधानी के छठ घाट काली पूजा के बाद गंदे न हों, इसके लिए रांची नगर निगम शहर के आठ प्रमुख तालाबों में विसर्जन कुंड बनायेगा. इन विसर्जन कुंडों को बांस से घेरा जायेगा. इसमें मच्छरदानी लगायी जायेगी, ताकि यहां डाली जाने वाली पूजन सामग्री व प्रतिमा को आसानी से उठाया जा सके. उक्त बातें […]

रांची. राजधानी के छठ घाट काली पूजा के बाद गंदे न हों, इसके लिए रांची नगर निगम शहर के आठ प्रमुख तालाबों में विसर्जन कुंड बनायेगा. इन विसर्जन कुंडों को बांस से घेरा जायेगा. इसमें मच्छरदानी लगायी जायेगी, ताकि यहां डाली जाने वाली पूजन सामग्री व प्रतिमा को आसानी से उठाया जा सके. उक्त बातें उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने गुरुवार को निगम सभागार में कही.
श्री विजयवर्गीय ने कहा कि नगर निगम कांके डैम, अरगोड़ा तालाब, बड़ा तालाब, चडरी तालाब, जेल तालाब, करमटोली तालाब, धुर्वा डैम, जगन्नाथपुर तालाब व बटन तालाब में विसर्जन कुंड बनायेगा. हम शहरवासियों व पूजा समितियों से आग्रह करते हैं कि वे इन कुंडों में ही प्रतिमा का विसर्जन करें और पूजन सामग्री डालें.
62 छठ घाटों की सफाई करवा रहा निगम : नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने कहा कि छठ पर्व को लेकर शहर के 62 तालाबों की साफ-सफाई रांची नगर निगम करा रहा है. सफाई की स्थिति अच्छी है. इस वर्ष हम छठ से एक सप्ताह पहले ही सभी घाटों को तैयार कर लेंगे. इन घाटों की सफाई किये जाने को लेकर सुपरवाइजरों को अतिरिक्त सफाई कर्मचारी उपलब्ध कराये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें