कर्नल सिंह ने कहा कि 62 के युद्ध में चीन पंचशील समझौते को ठुकरा कर हमारे पीठ में जो छुरा घोंपा है, जिसमें हमारे बहुत सारे निहत्थे भारतीय सैनिक शहीद हुए थे. उसका बदला हमलोग उसके वस्तुओं का बहिष्कार कर लेंगे. आतंकवादी देश पाकिस्तान को चीन हथियार, धन व प्रशिक्षण के अलावा हरेक तरीके से मदद मुहैया करा रहा है. जिसका उपयोग पाकिस्तान भारत के विरुद्ध खुलेआम कर रहा है.
Advertisement
चाइनीज वस्तुओं का बहिष्कार करेंगे झारखंड के पूर्व सैनिक
रांची: कर्नल डॉ संजय कुमार ने कहा कि भारत से कमाये गये धन का इस्तेमाल चीन हमारे ही फौजी भाइयों के विरुद्ध पाकिस्तान को मदद करने में करता है. वह ऐसा कर न सकें, इसलिए चाइनीज वस्तुओं के बहिष्कार का समय आ गया है. कर्नल सिंह ने कहा कि 62 के युद्ध में चीन पंचशील […]
रांची: कर्नल डॉ संजय कुमार ने कहा कि भारत से कमाये गये धन का इस्तेमाल चीन हमारे ही फौजी भाइयों के विरुद्ध पाकिस्तान को मदद करने में करता है. वह ऐसा कर न सकें, इसलिए चाइनीज वस्तुओं के बहिष्कार का समय आ गया है.
आयात 16 प्रतिशत, निर्यात 3.6 प्रतिशत : कर्नल सिंह ने बताया कि भारत से चीन का ट्रेड पिछले कुछ वर्षों में घटा अवश्य है, लेकिन आज भी टोटल आयात का 16 प्रतिशत चीन से मंगाया जा रहा है. जबकि टोटल नर्यिात का मात्र 3. 6 प्रतिशन ही चीन को जा रहा है. हाल ही में चीन के विरोध के चलते भारत एनएसजी का सदस्य नहीं बन सका. यूनाइटेड नेशन सिक्यूरिटी काउंसिल की स्थायी सदस्य के पीछे सबसे बड़ा रोड़ा चाइना ही है. इसके बावजूद कोई भारतीय यदि चाइनीज समान खरीदे तो यह अपने ही पैरों में कुल्हाड़ी मारने जैसा होगा.
देशवासियों से भी बहिष्कार का आग्रह : कर्नल सिंह ने कहा कि हम पूर्व सैनिकों को चाइना का विरोध और दुश्मनी साक्षात दिखता है. यह कतई बरदाश्त नहीं है कि उसके द्वारा निर्मित वस्तुओं की बिक्री भारत में हो. हम सभी पूर्व सैनिक इसका विरोध और बहिष्कार करने के लिए कृत संकल्प हैं और देशवासियों से भी आग्रह करते है कि वे भी इसके वस्तुओं का बहष्किार करें. इससे हम चीन को आर्थिक कमजोरी तो देंगे ही साथ ही साथ हमारे गरीब कुम्हार भाइयों की मिट्टी का दिया बनाने का कुटीर उद्योग भी मजबूत होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement