28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 टन कचरे से जैविक खाद बनायेगा वन विभाग

रांची: वन विभाग ने राजधानी में दशहरा के दौरान कचरा जमा करने का अभियान चलाया. चार दिनों में राजधानी के पंडालों और मंदिरों से करीब 12 टन कचरा जमा किया. इसमें से फूल और पत्तियों को अलग कर दिया गया है. अब इस कचरे से जैविक खाद बनाया जायेगा. विभाग के बायोडायवर्सिटी पार्क में जैविक […]

रांची: वन विभाग ने राजधानी में दशहरा के दौरान कचरा जमा करने का अभियान चलाया. चार दिनों में राजधानी के पंडालों और मंदिरों से करीब 12 टन कचरा जमा किया. इसमें से फूल और पत्तियों को अलग कर दिया गया है. अब इस कचरे से जैविक खाद बनाया जायेगा.
विभाग के बायोडायवर्सिटी पार्क में जैविक खाद बनाने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. जैविक खाद का उपयोग वन विभाग ने अपने पौधों को बचाने के लिए करेगा. विभाग ने दशहरा के दौरान स्वच्छता बनाये रखने के लिए कचरा जमा किया था. विभाग ने एक टीम बनाकर यह काम कराया है. पिछले साल भी वन विभाग ने यह काम किया था.
सुबह चार बजे से इकट्ठा करती थी कचरा
दशहरा के दौरान रांची वन प्रमंडल (वन्य प्राणी) के अधिकारी और कर्मचारियों की एक टीम सुबह चार बजे से निकल जाती थी. सभी पूजा पंडालों में जाकर उन्हें कचरा देने के लिए आग्रह करती थी. यहां से कचरा इकट्ठा कर इसे बायोडायवर्सिटी पार्क में जमा किया जाता था. विभाग ने विसर्जन के दिन तालाबों में जमा कचरा भी हटाया और साफ कराने के बाद इस कचरे को खाद बनाने की प्रक्रिया में डाल दिया जाता था.
दशहरा के साथ-साथ दीवाली के मौके पर भी यह काम होगा. दीवाली में जमा होने वाले कचरा भी इकट्ठा कर खाद बनाने के लिए उपयोग किया जायेगा. इससे पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगा.
अखिलेश कुमार, एसीएफ, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें