रांची: पीएलएफआइ के नौ उग्रवादियों ने सोमवार को डीजीपी डीके पांडेय के समक्ष सरेंडर किया. सरेंडर करनेवाले एक उग्रवादी लाल बिहारी सिंह उर्फ लालू वर्ष 2013 में संगठन में शामिल हुआ था. वह चाईबासा के आनंदपुर क्षेत्र का एरिया कमांडर था और उसके खिलाफ गोईलकेरा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज है. डीजीपी ने कहा कि मुख्यमंत्री विकास के लिए दिन-रात एक किये हुए हैं. हमारी पुलिस फोर्स भी लगातार काम कर रही है. उन्होंने सरेंडर करनेवाले एक उग्रवादी लाल बिहारी को दो लाख रुपये और अन्य आठ उग्रवादियों को एक-एक लाख रुपये का चेक सौंपा.
Advertisement
रांची: पीएलएफआइ के 9 उग्रवादियों ने किया सरेंडर
सरेंडर करनेवाले उग्रवादियों ने बताया कि पीएलएफआइ विकास कार्य में अवरोध पैदा करता है. महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की जाती है. नाबालिग लड़कियों को जबरन संगठन में शामिल किया जाता है. इससे वे नाराज थे. इधर, परिवार के लोग भी संगठन छोड़ने के लिए लगातार दबाव दे रहे थे. सरेंडर करनेवाले नक्सलियों को डीजीपी ने […]
सरेंडर करनेवाले उग्रवादियों ने बताया कि पीएलएफआइ विकास कार्य में अवरोध पैदा करता है. महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की जाती है. नाबालिग लड़कियों को जबरन संगठन में शामिल किया जाता है. इससे वे नाराज थे. इधर, परिवार के लोग भी संगठन छोड़ने के लिए लगातार दबाव दे रहे थे. सरेंडर करनेवाले नक्सलियों को डीजीपी ने इनाम की राशि भी सौंपी.
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी प्रेस बयान के मुताबिक आठ उग्रवादी वर्ष 2013 में जबरन पीएलएफआइ संगठन में शामिल किये गये थे. जान मारने की धमकी मिलने के बाद सभी संगठन में शामिल हो गये थे. इस बीच बंदगांव के गुदड़ी और पोरेंगेर में पुलिस कैंप खोले जाने के बाद सभी दबाव महसूस करने लगे थे. सभी के परिवार के लोगों ने पुलिस से संपर्क किया था. नौ उग्रवादियों को सरेंडर कराने में चाईबासा के एसपी माइकलराज एस, एएसपी अभियान मनीष रमण, बंदगांव थाना प्रभारी सत्यवीर, सीआरपीएफ की 174वीं बटालियन के कमांडेंट अच्युतानंद व सहायक कमांडेंट सुरेंद्र कुमार सिंह का योगदान रहा.
दो ने किया राइफल के साथ सरेंडर
सरेंडर करनेवाले दो उग्रवादियों ने .315 बोर के एक-एक राइफल व छह-छह गोली के साथ सरेंडर किया है. राइफल के साथ सरेंडर करनेवालों में जिरगा लुगुन और लाल बिहारी सिंह उर्फ लालू का नाम शामिल है. सरेंडर करनेवाले सभी उग्रवादी पीएलएफआइ के मंगरा लुगुन, रामू गंझू व अमर गुड़िया दस्ता के हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement