Advertisement
कोयला और तेल के बिना पीटीपीएस ठप
रांची/पतरातू: पीटीपीएस प्रबंधन की ओर से राशि के अभाव में कोयले व तेल की सप्लाई बंद होने की पूर्व सूचना के बाद भी झारखंड विद्युत उत्पादन निगम ने भुगतान की व्यवस्था नहीं की. स्थिति यह थी कि सोमवार को भी निगम द्वारा भुगतान को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की गयी. क्या पड़ रहा है प्रभाव […]
रांची/पतरातू: पीटीपीएस प्रबंधन की ओर से राशि के अभाव में कोयले व तेल की सप्लाई बंद होने की पूर्व सूचना के बाद भी झारखंड विद्युत उत्पादन निगम ने भुगतान की व्यवस्था नहीं की. स्थिति यह थी कि सोमवार को भी निगम द्वारा भुगतान को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की गयी.
क्या पड़ रहा है प्रभाव : झारखंड बिजली वितरण निगम पॉवर ट्रेडिंग कर बिजली की जरूरत पूरी कर रहा है. राज्य की पूरी विद्युत व्यवस्था बिजली खरीद कर वितरित करने पर ही फोकस हो गयी है. ऐसी स्थिति में पीटीपीएस के ठप रहने का बहुत ज्यादा प्रभाव बिजली की स्थिति पर नहीं पड़ेगा. पतरातू से रांची के हटिया ग्रिड में होनेवाली बिजली की सप्लाई बंद रहेगी. बिजली की कमी वितरण निगम खरीद कर पूरी करेगा. ज्यादा परेशानी पतरातू और आसपास के लोगों को होगी. पूरी तरह से पतरातू से होनेवाले उत्पादन पर आश्रित क्षेत्रों में लोड शेडिंग की जा सकती है.
सरकार है उदासीन : पीटीपीएस के प्रति सरकार उदासीन है. एनटीपीसी के साथ ज्वाइंट वेंचर के बाद वहां चार हजार मेगावाट प्लांट के निर्माण पर ध्यान दिया जा रहा है. नये प्लांट के निर्माण के बाद पुरानी इकाइयों को हमेशा के लिए डेमोलिश कर दिया.
जाना है. ज्वाइंट वेंचर के बाद पीटीपीएस की तीन यूनिट में मरम्मत कार्य किया जा रहा है. यूनिट नंबर चार, छह व सात में मरम्मत का कार्य
चल रहा है. पर इन तीनों यूनिट से भी बिजली उत्पाद की स्थिति बहाल होने में महीनों समय लगेगा.
10 में से एक ही प्लांट से हो रहा था उत्पादन
पीटीपीएस की 10 यूनिट में से केवल एक यूनिट से ही बिजली उत्पादन हो रहा था. यूनिट एक से नौ अरसे से बंद थे. सिर्फ 10 नंबर यूनिट से ही 60 से 70 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा था. यूनिटों के बंद होने के का कारण उनकी आयु सीमा थी, जिसे समय रहते बढ़ाया नहीं गया. मशीनों को अपग्रेड नहीं करने व उचित रख-रखाव के अभाव में लगातार तकनीकी खराबी से जूझने के बाद थोड़े अरसे में ही एक के बाद एक प्लांट बंद होते गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement