28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरजी कागजात से कराया 13 कट्ठा जमीन का म्यूटेशन

रांची : आदिवासी जमीन पर दलालों की नजर है. फरजी दस्तावेज तैयार कर जमीनें हड़पी जा रही हैं. कुछ ऐसा ही मामला उपायुक्त और अपर समाहर्ता के पास आया है. फरजी तरीके से जाति व आवासीय प्रमाण पत्र बनाकर 13 कट्ठा जमीन का म्यूटेशन करा लिया गया है. यह जमीन मोरहाबादी मौजा के बरियातू थाना […]

रांची : आदिवासी जमीन पर दलालों की नजर है. फरजी दस्तावेज तैयार कर जमीनें हड़पी जा रही हैं. कुछ ऐसा ही मामला उपायुक्त और अपर समाहर्ता के पास आया है. फरजी तरीके से जाति व आवासीय प्रमाण पत्र बनाकर 13 कट्ठा जमीन का म्यूटेशन करा लिया गया है. यह जमीन मोरहाबादी मौजा के बरियातू थाना का खाता संख्या-82 के प्लाॅट संख्या 1680 की है. इस प्लॉट में लगभग 16 कट्ठा जमीन है.
इस मामले को लेकर डीसी मनोज कुमार और अपर समाहर्ता अंजनी कुमार मिश्र को पत्र लिखकर शिकायत की गयी है. उसमें यह भी मांग किया है कि विक्रय पट्टा संख्या 3773 व 3774 को रद्द कर दी जाये. क्योंकि, यह फरजी है. जानकारी के अनुसार उक्त बिक्री
पट्टा के आधार पर इस जमीन का म्यूटेशन भी कराया गया है. पत्र के जरिये यह मांग की गयी है कि पिछले वर्ष एक जुलाई 2015 को उक्त फरजी आय व आवासीय प्रमाण पत्र के आधार पर मुन्ना उरांव, सत्यम तिर्की श्याम तिर्की के दस्तावेजों काे रद्द की जाये. साथ ही इनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाये.
यह है मामला
इस 16 कट्ठा जमीन के दो हिस्सेदार मुन्ना उरांव और सुकरा उरांव हैं. इस जमीन के एक हिस्सेदार मुन्ना उरांव ने तथ्यों को छिपाकर श्याम तिर्की व सत्यम तिर्की के नाम रजिस्ट्री करा दिया. इस संबंध में प्रकाश कुजूर ने शहर अंचल को भी लिखित शिकायत कर पूरे मामले की जानकारी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें